
पलसाना. कस्बे के खंडेला रोड पर प्रस्तावित रेलवे अंडरपास को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने फाटक को ही यथावत रखे जाने की मांग को लेकर दिए गए धरने और फिर बिना मांग पूरी हुए ही धरने को हटा लिया था। शुक्रवार को अंडरपास निर्माण के लिए ठेकेदार ने मिट्टी खुदाई का काम शुरू किया तो कुछ लोगों ने फिर से काम रुकवा दिया। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने लोगों से समझाईस कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि रेलवे के अधिकारियों ने पिछले दिनों दिए गए धरने के दौरान जो नक्शा दिखाया था, उसमें अंडरपास अभी जो खंडेला रोड फाटक है उससे रेलवे स्टेशन की ओर था। जबकि अब ठेकेदार ने फाटक वाले स्थान पर मिट्टी खुदाई का काम शुरू किया है। ऐसे में फाटक वाले स्थान पर अंडरपास बनने पर खंडेला रोड के पूर्व दिशा की ओर बसे लोगों के घरों में जाने के लिए रास्ते तक की समस्या पैदा हो जायेगी। ऐसे में अंडरपास को अभी जो फाटक है उसके बजाय जो नक्शे में प्रस्तावित है उसी स्थान पर बनाया जाए।
दोपहर बाद एक्सईएन पीके मीणा ने लोगों से समझाईस कर मामला शांत करवाया और फाटक वाले स्थान के बजाय स्टेशन की ओर अंडरपास बनाने की बात कही और कहा कि अंडरपास से किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। रेलवे किसी के घरों का रास्ता नहीं रोक रहा है। लोगों में बेवजह भय बना हुआ है। अंडरपास आमजन की सुविधाओं के लिए बन रहा है। इसके बाद विरोध कर रहे लोग मान गए और शाम को ठेकेदार ने मिट्टी खुदाई का काम शुरू कर दिया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दलाल बिजारनियां, उपसरपंच रूपसिंह, नाथूलाल कुमावत, मोबाराम जांगिड़, महेन्द्र शर्मा, दीपेन्द्र स्वामी, बनवारीलाल कुमावत, भागीरथ बिजारनियां, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश राजोरिया सहित कई लोग मौजूद थे।
ऐसा बनेगा अंडरपास
मौके पर आए अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास में आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते होंगे। ऐसे में अभी जो फाटक है उसका आधा हिस्सा अंडरपास से प्रभावित होगा और बाकी रेलवे स्टेशन की ओर ही अंडरपास बनाया जा रहा है। ऐसे में किसी के घर इससे प्रभावित नही हो रहे है और जुराठड़ा एवं अभयपुरा रोड़ के लिए सर्विस रोड़ बनाई जायेगी। इसके अलावा अंडरपास में लाइटें लगाने के साथ ही टीन शैड से कवर भी किया जायेगा।
Published on:
30 Dec 2017 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
