27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी पहल: प्रधानाचार्य अपने खर्चे पर स्कूल के होनहारों को करवा रहे हवाई ट्यूर

90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 4 छात्रों को 60 हजार रुपए खर्च कर कराई हवाई यात्रा

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jan 02, 2024

स्कूल का बाेर्ड रिजल्ट सुधरा व बच्चों में बढ़ी प्रतिस्पर्द्धा

स्कूल का बाेर्ड रिजल्ट सुधरा व बच्चों में बढ़ी प्रतिस्पर्द्धा

विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की पहल का यह बेहतरीन उदाहरण है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने स्वयं के खर्च से स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को हवाई यात्रा कराने की मुहिम शुरू की है। वह पिछले तीन साल से प्रतिभावान बच्चों को अलग-अलग जगह की हवाई यात्रा करवा रहे हैं। प्रिंसिपल ने विद्यालय में सत्र 2021-22 व 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को नवववर्ष पर 30 दिसंबर से लेकर एक जनवरी 2024 तक तीन दिन की जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा एवं दिल्ली भ्रमण कराया है। भ्रमण के लिए लवली शर्मा, शिवानी कुमावत, अजय योगी, दशरथ सैनी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिल्ली लेकर गए।
राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि यात्रा का मकसद विद्यालय के बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाना है। छात्र-छात्राओं को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल , प्रशासनिक भवन, प्रौद्योगिकी एवं धार्मिक स्थल आदि का भ्रमण करवाया। जिनमें लाल किला, देश का गौरव राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री मेमोरियल स्थल, इंडिया गेट, अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक स्थल, राजघाट स्थल, शक्ति स्थल , शांति स्थल, हुमायूं का मकबरा , राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र अक्षरधाम, लोट्स मन्दिर, तथा बांग्ला साहिब गुरुद्वारे का भ्रमण करवाया गया।

लगातार सुधर रहा परिणाम
अनूठे नवाचारों के कारण ही उनके विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहा है। यही कारण रहा है विद्यालय का परिणाम गुणात्मक एव संख्यात्मक दृष्टि से अच्छा रहा है। इसके लिए विद्यालय परिवार कठिन परिश्रम के साथ हमेशा कटिबद्ध रहता है। प्रिंसिपल सत्र 2019-20 में भी तीन विद्याथियों को उदयपुर की हवाई यात्रा तथा पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया। जो शिक्षा जगत में बच्चों को प्रोत्साहित करने का अनूठा नवाचार है। इस पहल पर राजेश कुमार अंकुर को हवाई जहाज वाले प्रधानाचार्य के नाम से जानते हैं।

छात्र बाेले यह जिंदगी की पहली हवाई यात्रा
यात्रा पर गई छात्रा शिवानी कुमावत ने बताया कि यह उसकी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा है, उसके लिए यह क्षण अविस्मरणीय रहेगा। छात्र दशरथ सैनी ने बताया कि अनूठे नवाचार से हम प्रेरित होकर ही मैंने लगातार पढ़ाई कि ताकि अच्छे नंबर ला सकूं, जब मेरे 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए तो मुझे बहुत खुशी हुई कि अब हवाई यात्रा करुंगा। अजय योगी ने बताया कि मैं पहली बार दिल्ली फ्लाइट से गया हूं और बहुत ही रोमांचित हूं।