
प्रदेश के 11 जिलों में तेज हवाओं संग बारिश का यलो अलर्ट
शेखावाटी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से मौसम बदल गया है। चौबीस घंटे के दौरान जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। दो दिन की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इधर मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं , नागौर सहित प्रदेश के 11 जिलों में तेज हवाओं संग बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सीकर में रविवार सुबह से बादलों ने डेरा जमा लिया और बारिश शुरू हो गई। सुबह से दोपहर तक कई बार फुहारें गिरी। जिससे वातावरण नम हो गया। इससे तापमान में गिरावट आई है।
खेती को होगा फायदा
जून माह में बेमौसम की बारिश के बाद अब चक्रवात के कारण बदले मौसम से नमी की मात्रा बढ़ गई है। जिससे खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई हो सकेगी। किसानों का कहना है कि नमी बढ़ने के कारण खरीफ की फसलों का अंकुरण भी अच्छा होगा साथ ही फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी।
रखें सावधानी
चक्रवाती तूफान के कारण सीकर सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां कर्मचारियों की नियुक्ति रहेगी। इसके अलावा सिविल डिफेंस की टीम के सदस्यों की संख्या बढ़ाई है। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं चलने के दौरान बड़े पेड या किसी भी होर्डिंग्स के पास खड़े नहीं रहें वहीं अपनी फसल व सोलर सिस्टम को तेज हवाओं से बचाने के लिए 90 डिग्री पर सेट कर दें। साथ ही पॉली हाउस के सभी दरवाजे व पर्दे बंद रखें।
Published on:
18 Jun 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
