
Amara ram Pemaram
सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में जहां प्रत्याशियों की सूची जारी होने का दौर लगभग खत्म हो चुका है, वहीं प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अनेक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर भी दिए हैं।
नामांकन पत्र भरने के दौरान पेश किए जा रहे शपथ पत्र से प्रत्याशियों की कई रोचक जानकारियां भी सामने आ रहे हैं। कई प्रत्याशी जहां करोड़पति बन हुए हैं। उनकी सम्पति भी साल दर साल बढ़ती जा रही है। वहीं किसान नेता अमराराम व पेमाराम लाखों के कर्जदार हैं। दोनों पर लाखों रुपए के बैंक ऋण बकाया चल रहा है।
बैंक के कर्जदार हैं माकपा के #Amraram
सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अमराराम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी के रूप में फिर से चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके पास करीब साढ़े 54 लाख की संपत्ति है। हालांकि उनके नाम बैंक का करीब पौने आठ लाख का ऋण भी है। उसके अलावा उनकी पत्नी के पास भी करीब चार लाख की संपत्ति है।
अमराराम, 63 साल
विधानसभा क्षेत्र: दांतारामगढ़
शिक्षा: बीएससी,एमकॉम , बीएड पेशा: कृषि
कुल संपत्ति: 54 लाख 53 हजाऱ लगभग
पत्नी की संपत्ति: 4 लाख, 2 लाख के आभूषण
ब्यौरा-------------2018-------------2013
चल संपत्ति--------12,41,880--------52,500
अचल संपत्ति------29,46773--------27,96773
आभूषण----------2,0,0000--------1,96000
वाहन-------------एक जीप---------एक जीप
आपराधिक केस-----नहीं-------------नहीं
rajasthan election 2018 : कांग्रेस ने इन नेताओं की टिकट यूं ही नहीं काटी, जानिए सबकी अंदरूनी वजह
पूर्व विधायक #Pemaram के नाम पर तीन लाख का लोन
धोद विधानसभा क्षेत्र से इस बार फिर माकपा के टिकट से पूर्व विधायक पेमाराम चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके पास लगभग 3 लाख 65 हजार की संपत्ति है। इनमें से तीन लााख उनकी पत्नी की संपत्ति है। इसके अलावा उनके नाम पर तीन लाख 30 हजार का केसीसी का लोन है।
पेमाराम, 61 साल
विधानसभा क्षेत्र: धोद
शिक्षा: एमए पेशा: कृषि
कुल संपत्ति: 33 लाख 65 हजार लगभग
पत्नी की संपत्ति: तीन लाख, 65 हजार के आभूषण
ब्यौरा 2018
चल संपत्ति 2,70000
अचल संपत्ति 1,15,000
आभूषण 65000
वाहन जीप
आपराधिक केस एक केस
Published on:
17 Nov 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
