
कांवट. गांव घसीपुरा के शिव मंदिर में शुक्रवार को ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में सर्वसमाज की बैठक हुई। सर्वसमाज के लोगों ने युवा पीढ़ी को सकारात्मक संदेश देने और गांव के विकास की दृष्टि से कई अहम फैसले लिए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी समाज में लडक़ी की शादी होने पर गांव वाले सामूहिक भोजन नहीं करेंगे। लडक़ी वाले लडक़ी के विवाह पर गांव के लोगो के लिए भोजन का प्रबंध भी नहीं करेगा।
लडक़ी की शादी में खाना सिर्फ उसके परिवार के लोग, प्रेमीजन व रिश्तेदार ही खा सकेेंगे। पुत्र जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम में भी परिवारजन व रिश्तेदार ही खाना खा सकेगा। इससे शादियों में होने वाला खर्चा कम होगा और गरीब परिवार को आयोजन पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। गांव में सर्वसमाज के लोगों ने मृत्युभोज पर पहले से ही पूर्ण पाबंदी लगा रखी है। इसके अलावा शादियों में डीजे बजाने पर भी कुछ सीमा तक प्रतिबंध लगाया है।
21 साल का लड़का आतंकियों से लड़ने में भारतीय सेना का यूं बनेगा मददगार, सबको हो रहा इस पर गर्व
लडक़ी के विवाह में रोजाना डीजे बजाने केबजाय केवल शादी के दिन ही डीजे बजा सकेंगे। साथ ही लडक़े की शादी में निकासी व बारात में डीजे बजा सकेंगे। जलवा पूजन के कार्यक्रम में अधिकतम दो घंटे तक डीजे बजाने की छूट रहेगी। सर्वसमाज की ओर से की गई इस पहल की कांवट सरपंच मीना सैनी ने भी सराहना की है।
इस दौरान दौलतराम सैनी, बिड्दीचंद स्वामी, मालीराम जांगिड़, शंकरलाल वर्मा, चंदगीराम वर्मा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष महेन्द्र खोखर, बालूराम खोखर, झुंथाराम, भगवान सहाय, किशनलाल मीणा, मुलचंद मीणा, महेन्द्र पूनियां आदि मौजूद रहे।
Updated on:
23 Dec 2017 11:57 am
Published on:
23 Dec 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
