16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के बीच राजस्थान मेंं 21 मार्च से एम्बुलेंस सेवा हो जाएगी बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार जहां चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने में जुटी है, वहीं 21 मार्च से राजस्थान में एंबुलेंस सेवा ठप्प हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 18, 2020

कोरोना वायरस के बीच राजस्थान मेंं 21 मार्च से एम्बुलेंस सेवा हो जाएगी बंद

कोरोना वायरस के बीच राजस्थान मेंं 21 मार्च से एम्बुलेंस सेवा हो जाएगी बंद

सीकर. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच सरकार जहां चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने में जुटी है, वहीं 21 मार्च से राजस्थान में एंबुलेंस सेवा (Ambulance Service in Rajasthan) ठप्प हो जाएगी। यह फैसला राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने लंबे समय से चल रही मांगों को पूरा नहीं करने पर लिया है। यूूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वेतन बढ़ोत्तरी और कार्य समय तय करने सहित कर्मचारियों की लम्बित मांगों के निराकरण की मांग संघ की ओर से लंबे समय से की जा रही है। लेकिन, सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एंबुलेंसकर्मी 21 मार्च रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Ambulance Worker Strike In Rajasthan)पर चले जाएंगे। इससे प्रदेश में एम्बुलेंस 108, 104 और बेस एम्बुलेंस सेवा ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि पांच मार्च को उच्च न्यायालय की ओर से निर्देश दिए जाने के बावजूद सरकार और एम्बुलेंस संचालक कंपनी वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं कर रही है।

नहीं है मूलभूत साधन


यूनियन अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने एंबुलेंसकर्मियों के पास मूलभूत सुविधाएं नहीं होन की बात भी कही। कहा कि विश्व में हर तरफ कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है लेकिन आपातकाल में गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों के पास मास्क, सेनेटाइजर जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव को लेकर अभियान

बावड़ी। ग्राम पंचायत बावड़ी में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जन जागृति अभियान चलाया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र बावड़ी एएनएम सीता कुमारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर डॉ. अजय चौधरी के निर्देशानुसार गांव में सर्वे किया गया। विदेश से कोई भी लोग ग्रामीण क्षेत्र में आये है या नहीं उनकी भी लोगों से जानकारी ली गई। एएनएम ने घर-घर बचाव की जानकारी दी। इधर ग्राम पंचायत जाजोद के सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. देवन्द्र लाटा ने बताया कि एएनएम व आशा सहयोगनी वायरस से बचाव को लेकर गांवों में जन जागृति अभियान चा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगनीयों को निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जन जागृति अभियान चलाये। साथ ही अफवाहों पर भी ध्यान नहीं दिया जाये।