
Anandpal Encounter case : Now CBI Team Reached at Sanvrad Village
लाडनूं. गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को एक बार फिर गांव सांवराद पहुंची। टीम ने आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद गांव सांवराद में हुए उपद्रव में रेलवे स्टेशन से पहले जहां पुलिस की गाड़ी जलाई थी। उस जगह का मुआयना किया। इस दौरान एसएफएल की टीम मौजूद रही। करीब पौने घंटे तक जांच करने के बाद सीबीआई व एसएफएल की टीम जसवंतगढ़ थाने पहुंची।
यहां पर थाना परिसर में खड़ी जली पुलिस की गाड़ी की बारीकी से जांच की। करीब आधे घंटे तक टीम ने गाड़ी की स्थिति को चारों तरफ से देखा। इस मौके पर सीबीआई, एसएफएल टीम के साथ ही जसवंतगढ़ थानाधिकारी कैलाश बिश्नोई, लाडनूं थाने के तत्कालीन थानाधिकारी भजन लाल समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस कर्मियों के लिए बयान
उपद्रव के दौरान सांवराद में मौजूद लाडनूं के तत्कालीन थानाधिकारी भजन लाल, कमांडो महावीर सिंह आदि के सीबीआई की टीम ने बयान लिए। उनके बयानों की वीडियोग्राफी की गई। टीम ने उनसे घटना की जानकारी ली।
घटना स्थल की करवाई वीडियोग्राफी
सीबीआई व एसएफएल टीम की ओर से की गई जांच की वीडियोग्राफी भी की गई। घटना स्थल व जलाई गई गाड़ी से साक्ष्य जुटाने की भी वीडियोग्राफी की गई।
इन पर रहा सीबीआई का फोकस
- सीबीआई टीम ने उपद्रव के दिन गाड़ी को पलटने पर वह रोड से कितनी दूर गई।
- जीप को कहां पर जलाया गया। इसका नाप लिया गया।
- किस तरह घटनाक्रम चला।
आरोपी संपत्त नेहरा न्यायालय में पेश
सादुलपुर/सीकर. शार्प शूटर तथा न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े गोलियां चलाकर अजय जैतपुरा और सीकर के एक पूर्व सरपंच की हत्या करने के आरोपी संपत्त नेहरा को हरियाणा एवं राजस्थान पुलिस ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी को अजय जैतपुरा हत्याकांड मामले में अनुसंधान के लिए पुलिस को सौंप दिया।
Published on:
01 Aug 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
