7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल की कोर्ट में हुई पेशी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस का भारी जाब्ता

History Sheeter Subhash Baral : सीकर के जुराठड़ा सरपंच सरदार राव की हत्या के आरोपी आनंदपाल गैंग के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल को गुरुवार को भारी पुलिस जाब्ते के बीच सीकर की एडीजे कोर्ट संख्या 3 में पेश किया गया।

2 min read
Google source verification
सीकर के जुराठड़ा सरपंच सरदार राव की हत्या के आरोपी आनंदपाल गैंग के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल को गुरुवार को भारी पुलिस जाब्ते के बीच सीकर की एडीजे कोर्ट संख्या 3 में पेश किया गया।

हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल की कोर्ट में हुई पेशी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस का भारी जाब्ता

सीकर।
history sheetersubhash baral : सीकर के जुराठड़ा सरपंच सरदार राव की हत्या के आरोपी आनंदपाल गैंग ( Gangster Anandpal Singh ) के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल को गुरुवार को भारी पुलिस जाब्ते के बीच सीकर की एडीजे कोर्ट संख्या 3 में पेश किया गया। यहां पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच बराल की पेशी हुई। जिसमें कोर्ट के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। बता दें कि जुराठड़ा गाँव के सरपंच सरदारा राव की 2017 में पलसाना की एक दुकान में हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सुभाष बराल निकलकर सामने आया। उसी मामले में सुभाष बराल को आज दौसा जेल से सीकर कोर्ट ( Sikar ADJ Court ) में पेशी के लिए लाया गया।


यह है पूरा मामला
सितंबर 2017 में पलसाना में जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव ( Sarpanch Sardar Rao Murder Case Sikar ) को गोलियों से भूनने के लिए पंजाब के शूटर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने ही भिजवाए थे। इसके बाद शूटरों ने दिन-दहाड़े गोलियां बरसाकर पूर्व सरपंच को मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि सरदार राव की हत्या आनंदपाल गैंग के सुभाष बराल ने करवाई थी। जिसमें उसकी मदद लॉरेंस विश्नोई ने अपने शुटर भेज कर की थी। हत्या भी चुनावी रजिंश के कारण ही की गई थी। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने चलाई थी गोली लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे इससे पहले भी सीकर जिले में कई वारदातों में सामने आ चुके हैं।

कौन है सुभाष बराल ( Who is Subhash Baral )

सुभाष बराल सीकर जिले का कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। सुभाष ने सीकर जेल मे अपने दुश्मन राजू ठेठ पर गोलीबारी की थी। उस गोलीबारी मे राजू ठेठ बच गया था। पिछले साल बराल आनंदपाल के साथ पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। पुलिस ने सुभाष बराल को सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के गांव श्यामपुरा से भारी हथियारों के साथ पकड़ा था।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग