सीकर. महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत जिले सहित प्रदेश भर में पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन को राज्य सरकार के कर्मचारी घोषित करने व मानदेय बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन चले आ रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को जिले की आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। आशा सहयोगिनी अलका कीनिया व चंदा ने बताया कि आशा सहयोगिनी पिछले लंबे समय से आंशिक मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रही है। सरकार आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने एवं उन्हें स्थाई करें। उन्होंने बजट में मानदेय बढ़ाने व स्थाई करने की घोषणा करने की मांग रखी है। इस दौरान संघ की जिला महा मंत्री अलका कीनिया, चंदा, कमला,मंजू सेन, मंजू, जय कंवर, राजकुमार भास्कर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।