
पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं का फूटा गुस्सा
दांतारामगढ़. एक तरफ जहां भीषण गर्मी में बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है वहीं दूसरी ओर दांतारामगढ़ के लोगों को पेयजल संकट के चलते नींद नहीं आती है। दांतारामगढ उपखण्ड मुख्यालय पर ही पानी का गंभीर संकट बना हुआ है जिसके कारण लोग भरी दुपहरी में पानी भरने में लगे रहते हैं। दांतारामगढ़ के जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में बने पम्प हॉउस से थोड़ा बहुत पीने का पानी मिल जाता है जिससे रैगर मोहल्ले व व्यापारी मोहल्ले के लोग अपना काम चला रहे हैं। यहां भरी दुपहरी में भी महिलाएं बच्चे सभी पानी के मटके लेकर पानी भरने के लिए लगे रहते है। यहां रात को भी लोग पानी के लिए कतारों में लगकर पानी भरते हैं। जबकि वार्ड संख्या 15 में लोग सुबह सुबह नल का इंजतार करते हैं और जैसे ही जलापूर्ति शुरू होती है परिवार के सभी सदस्य सारे काम छोड़ पानी भरने में लग जाते है। इधर मजबूरन लोगों को 500 रूपए देकर के पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। लेकिन गरीब परिवारों के टैंकर डलवाने के लिए होद नहीं है उन्हें मटके मटके पानी ले जाकर काम निकालना पड़ रहा है।
डार्क जोन है दांतारामगढ़
दांतारामगढ़ विगत कई वर्षों से डार्क जोन है। खाटूश्यामजी व पलसाना के कुछ क्षेत्र को छोडक़र पूरे इलाके में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची है। गर्मी में संकट और भी गहरा जाता है। पैसे देकर भी पानी के टैंकर नम्बर से डलवाने पड़ते हैं। हर बार चुनावों में सबसे पहला वादा पेयजल संकट को दूर करने का किया जाता है। लेकिन पेयजल के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
रींगस. कस्बे के बालेश्वर मोहल्ले में गत दो माह से पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। महिलाओं ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। महिलाओं का कहना था कि पिछले दो माह से अधिकारियों को समस्या से बार-बार अवगत करवाया जा रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण गर्मी बढ़ते ही समस्या और अधिक बढ़ गई है।
सुबह करीब दस बजे मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंची तो वहां कोई भी अधिकारी नहीं मिला। जिस पर महिलाओं व कस्बे के लोगों ने जिला कलक्टर से अधिकारियों के ऑफिस में नहीं मिलने की शिकायत की। शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा महिलाओं की समस्या सुनी। कनिष्ठ अभियंता ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके साथ ही विभाग के कर्मचारी के भेजकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा, तब जाकर महिलाएं शांत हुई। इस दौरान राकेश शर्मा भादूपोत, गोपाल शर्मा, राजू राणा, बब्लू राणा, पुष्पा देवी, ज्योती शर्मा, तारा देवी, सहित अनेक महिलाएं वार्ड मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।
Published on:
14 May 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
