23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव: नामांकन निरस्त होने से गुस्साए समर्थकों का हंगामा, पंच-सरपंचों के आवेदन फार्म ले उड़े

Rajasthan Panchayat Election : गांवों की सरकार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था मजाक बन गई है। मंगलवार को दायरा ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी का नामांकन ( Nomination Form of Candidates ) रद्द होने से गुस्साए समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। नाराज समर्थक चुनाव टीम से नामांकन फार्म लेकर भाग गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jan 15, 2020

पंचायत चुनाव: नामांकन निरस्त होने से गुस्साए समर्थकों ने मचाया हंगामा, पंच-सरपंचों के आवेदन फार्म ले उड़े

पंचायत चुनाव: नामांकन निरस्त होने से गुस्साए समर्थकों ने मचाया हंगामा, पंच-सरपंचों के आवेदन फार्म ले उड़े

खंडेला.

Rajasthan Panchayat Election : गांवों की सरकार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था मजाक बन गई है। मंगलवार को दायरा ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी का नामांकन ( Nomination Form of Candidates ) रद्द होने से गुस्साए समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। नाराज समर्थक चुनाव टीम से नामांकन फार्म लेकर भाग गए। वहां अन्य लोगों ने आवेदन फार्म लेकर भाग रहे युवकों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। आरओ छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार को नाम वापस लेने व आवेदन फार्मो की जांच करने का कार्य किया हो रहा था। इस दौरान दो सरपंच पद प्रत्याशियों के आवेदन निरस्त हुए उनकी सूची गेट के बाहर चिपकाई गई थी। निरस्त फार्म के प्रत्याशी भूराराम सैनी व मंगलचंद सैनी के समर्थक एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख आरओ ने गेट बंद करवा दिया। इस दौरान समर्थक गेट के उपर से कूदकर आरओ कक्ष में पहुंच गए और पंच-सरपंचों के नामांकन फार्म लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो एएसपी दिनेश अग्रवाल, सीओ रामावतार सोनी, थोई थानाधिकारी संगीता मीणा मय जाप्ता, रानोली, अजीतगढ़ सहित कई थानों का जाप्ता व आरएसी के सैकड़ो जवान मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह, तहसीलदार सुमन चौधरी व पुलिस जाप्ते के बीच सरपंच पद के लिए 11 प्रत्याशियों व पंचों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।


निर्वाचन में भेजी रिपोर्ट
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम का कहना है कि 13 सरपंचों व 25 पंचों के आवेदन फार्म मिले है। फार्म ले जाने से पहले सभी कार्रवाही आरओ द्वारा पूरी कर ली गई थी। पंच सरपंचों की सूची आरओ के पास मौजूद थी। इसके आधार पर 11 सरपंच प्रत्याशी व वार्ड पंंच प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करवा दिए गए हैं। आरओ की कार्रवाही विवरण व एसडीएम की तथ्यात्मक रिपोर्ट व मौके की फोटो व वीडियोग्राफी जिला निर्वाचन अधिकारी को भिजवा दी गई है।


दो नामांकन रद्द
दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए। भूराराम सैनी पर पिछले कई वर्षो सेे धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमें चल रहे है। जिनमें 5 वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान है। निर्वाचन अधिकारी का तर्क है कि आरोप विवेचित हो चुके है इसलिए चुनावी मापदंडो के अनुसार उसका नामांकन खारिज किया गया। दूसरे प्रत्याशी मंगलचंद का नामांकन तीसरी संतान 1995 के बाद होने के कारण रद्द किया गया।


13 पर मामला दर्ज
थाना खंडेला में भूराराम, मंगलचंद, सुभाष, प्रमोद, बद्रीप्रसाद, मंगलचंद, दौलतराम उर्फ धोलराम, झाबरमल, जगदीश, पंकज दर्जी, राजू स्वामी, कालूराम, प्रहलाद सहित पन्द्रह-बीस अन्य लोगों के खिलाफ नाम निर्देशन पत्र तथा अन्य कागजात व चुनाव सामग्री छीनकर ले जाने तथा पोलिगं पार्टी के साथ धक्का-मुक्की करने, फार्म छीनने व कागजात फाडऩे का मामला दर्ज कराया है।

10 गिरफ्तार
पुलिस ने दस नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।