
जयपुुर की अंजली शर्मा ने 12 वीं में 99 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त की
सीकर। कॅरियर को लेकर स्ट्रेस लेने के बजाय फ्री माइंड से पढ़ाई करना जरूरी है। जितना ज्यादा रिविजन करेंगे बोर्ड परीक्षाओं को लेकर खुद का आत्मविश्वास भी उतना ही मजबूत होता जाएगा। यह कहना है 12 वीं विज्ञान वर्ग में 99.40 फीसदी अंक हासिल करने वाली छात्रा अंजली शर्मा का। मूलत: जयपुर निवासी अंजली शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। अंजली के पापा मेघराज शर्मा कारोबारी है और मां मैना देवी गृहिणी है। पत्रिका से खास बातचीत में अंजली ने बताया कि आप भले ही कम समय पढ़ाई करें लेकिन जब भी पढ़ाई करें तो पूरा फोकस अपने विषय पर होना चाहिए।
पत्रिका से खास बातचीत में अंजली ने बताया कि कई बार युवा पढ़ाई की वजह से तनाव में आ जाते है। युवाओं को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। दसवीं में जिन विद्यार्थियों के कम अंक आए वह प्रयास करते है तो 12 वीं टॉपर का मुकाम भी हासिल करते है। दसवीं व बारहवीं में टॉपर नहीं रहने वाले युवा सिविल सर्विसेज में बाजी मारते हैं। इसलिए युवाओं को बिना किसी तनाव के अपने लक्ष्य की तरफ कदमताल करनी चाहिए।
अंजली ने बताया कि मुझे राजस्थान बोर्ड से ही कक्षा बारहवीं की परीक्षा देनी थी। फिर सहेलियों ने बातचीत हुई तो उन्होंने सीकर के बारे में बताया। यहां छात्रावास का नया अनुभव भी मिल सकता था, इसलिए सीकर में दाखिला ले लिया। उन्होंने बताया कि नियमित छह से आठ घंटे की पढ़ाई के दम पर यह सफलता हासिल की है।
Updated on:
20 May 2024 04:11 pm
Published on:
20 May 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
