
video: असामाजिक तत्व ने दो दुकानों में लगाई आग, स्टॉल जलकर हुई खाक
सीकर/टोडा. गांव में बीती रात असामाजिक तत्व ने दो दुकानों में आग लगा दी। आग से एक स्टॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जबकि फैंसी स्टोर की दुकान जलने से बच गई। जानकारी के अनुसार गांव के मदन लाल शर्मा रामलीला मैदान में फैंसी स्टोर तथा रामस्वरूप बबेरवाल रोडवेज बस स्टैण्ड बाबाजी की निमड़ी पर परचूनी की दुकान कर रखी है। रामस्वरूप बबेरवाल को आग लगने की सूचना रात करीब दो बजे लगी। बबेरवाल रात को उठकर आए और आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्टॉल जलकर खाक हो चुकी था। दुकानों पर आग लगने की सूचना टोडा पुलसि चौकी पर दी। सूचना पर चौकी प्रभारी मोहन लाल स्वामी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर जांच में जुट गए।
पचास हजार रुपए का सामान व उधारी के कागजात जले
रामस्वरूप बबेरवाल का स्टॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्टॉल में लगभग पचास हजार रुपए का सामान व उधारी के कागजात रखे हुए थे। जो सभी जलकर खाक हो गये। रामस्वरूप बबेरवाल के स्टॉल में बिस्कुटए नमकीनए कुरकुरे समेत अन्य खाद्या वस्तुएं थी। जो आग की चपेट में आने से राख हो गई। जबकि मदन लाल शर्मा की फैंसी स्टोर की दुकान में रखा नमक का तेजाब व पर्दा समेत अन्य एक दो वस्तुएं ही जली है। गनीमत रही की फैंसी स्टोर की दुकान जलने से बच गई। अन्यथा बहुत बड़ी हानि होती।
Published on:
04 Feb 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
