29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायरमेंट पर स्कूल को मिला इतना बड़ा तोहफा कि सब हो गए गदगद

सेवानिवृत्ति पर की कक्षा-कक्ष निर्माण की घोषणा। खर्चे जाएंगे साढ़े तीन लाख रुपए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Gaurav kanthal

Aug 04, 2019

sikar

रिटायरमेंट पर स्कूल को मिला इतना बड़ा तोहफा कि सब हो गए गदगद

लक्ष्मणगढ़. सरकारी सेवा में 38 वर्ष की सेवा देने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्ति के मौके पर उपखंड की एक शिक्षिका ने अपने गांव की सरकारी स्कूल में नया कक्षा-कक्ष बनाने की घोषणा कर नायाब उदाहरण पेश किया। जाजोद बालिका स्कूल में अध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका विमला बुडानियां की ओर से की गई उक्त घोषणा का स्वागत करते हुए बुडानियां का अभिनंदन किया। संस्था प्रधान मांगीलाल शर्मा ने बताया कि जनसहभागिता योजना के तहत बनने वाले उक्त कमरे के लिए शिक्षिका की ओर से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की राशि स्कूल को प्रदान की जाएगी। सरपंच रतन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में समसा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रिछपाल सिंह मील, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा,नेपाल प्रवासी उद्योगपति रिछपाल महला, वार्ड पंच केशर सिंह महला, सुल्तान सिंह भूरिया मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षिका विमला बुडानियां पिछले काफी वर्षो से 10 छात्राओं के अध्ययन का समस्त खर्चा भी वहन कर रही है।
विश्वविद्यालय से राशि प्राप्त होने पर वीक्षकों को मिलेगा वेतन
नीमकाथाना. राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में पेंडिग चल रहे भुगतान के मामले में विश्वविद्यालय से कॉलेज को अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिससे वीक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्राचार्य एमसी सैनी ने बताया कि उनके कार्यकाल वर्ष 2018-19 में हुई मुख्य परीक्षा व बीएड परीक्षा के बिल विश्व विद्यालय को प्रेषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय से राशि प्राप्त होने पर वीक्षकों को भुगतान कर दिया जाएगा। वर्ष 2016-17 व 2017-8 की परीक्षा में वह यहा कार्यरत नहीं थे। तत्कालीन केन्द्राधीक्षक एवं प्राचार्य ने बिल बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित नहीं किए। उस समय वीक्षकों ने तत्कालीन केन्द्राधीक्षका के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। कॉलेज में मंत्रालायिक कर्मचारी के सभी पद रिक्त है। एलडीसी,यूडीसी व प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है। प्राचार्य ने वीक्षकों से आग्रह किया कि वह कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर बिल बनवाने में सहयोग करें ताकि बिल विश्व विद्यालय को भेजे जा सके।