19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गैंगवार में बढ़ी हथियार तस्करी, एमपी से लाए चार आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगवार और अपराध के लिए हथियार तस्करी भी बढ़ गई है। हथियार तस्करी करने वाले अपराधियों ने भी ग्रुप बना लिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Apr 14, 2022

VIDEO: गैंगवार में बढ़ी हथियार तस्करी, एमपी से लेकर आए चार गिरफ्तार

VIDEO: गैंगवार में बढ़ी हथियार तस्करी, एमपी से लेकर आए चार गिरफ्तार

सीकर/धोद. राजस्थान के सीकर जिले में गैंगवार और अपराध के लिए हथियार तस्करी भी बढ़ गई है। हथियार तस्करी करने वाले अपराधियों ने भी ग्रुप बना लिया है। वे एम से 20 से 25 हजार रुपए में पिस्टल जैसा हथियार लाकर यहां 40 से 45 हजार रुपए में बेच रहे हैं। सीकर की डीएसटी, साइबर सैल और धोद थाना पुलिस ने बुधवार को ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हथियारों के दो तस्कर व दो खरीददारों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए हैं। डीएसटी टीम प्रभारी एसआई विरेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धोद निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू सिंह, लोसल के वार्ड 24 का निवासी विश्वेन्द्र सिंह उर्फ बल्लू, नागौर के खुनखुना निवासी जयदीप सिंह उर्फ जेफसा और मोलासर के धनकोली का निवासी महेन्द्र बिजारणिया है। पुलिस ने इन्हें हुकमपुरा गांव के पास से गिरफ्तार कर तीन पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए हैं।


शादी में फायरिंग के बाद से थी पुलिस पर इनकी नजर

धोद का जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू सिंह व विश्वेन्द्र सिंह अपराधी प्रवर्ती के हैं। जीतू के खिलाफ पांच व विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज है। जीतू सिंह को पुलिस ने फरवरी माह में दर्ज मामले में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर हथियार की तस्करी में जुट गया। जयदीप सिंह का नाम पुलिस के सामने किरडोली बड़ी गांव में शादी में फायरिंग के दौरान सामने आया था। इस पर पुलिस ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की जितू सिंह व विश्वेन्द्र ङ्क्षसह एक अप्रेल को मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर लाए हैं। जयदीप व महेन्द्र यह हथियार खरीदने वाले हैं। इस पर पुलिस ने चारों पर नजर रखनी शुरू कर दी। बाद में संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद कर लिए।


पुलिस ने इस वर्ष पकड़े 18 हथियार
सीकर जिले में तस्करी के हथियारों की स्थिति का अंदाजा पुलिस की कार्रवाई से लगाया जा सकता है। पुलिस ने इस वर्ष अब तक ही 18 अवैध हथियार जब्त किए हैं। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा अब तक महज सात था। हालांकि पुलिस हथियारों के प्रमुख तस्करों तक नहीं पहुंच पाई। अधिकतर मामलों में हथियार मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से आने की बात सामने आई है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग