
Army jawan Daughters fixed deposit by whatsApp in Bharani sikar
शंकर लाल शर्मा/मूंडरू। मूंडरू. (सीकर) सोशल मीडिया का जहां कई लोग केवल मनोरंजन करने व भ्रामक संदेश भेजकर समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम करते हैं। वहीं समाज के जागरूक व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सामाजिक सरोकारों का तानाबाना बुनकर समाज के पीडि़तों की मदद करते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखण्ड के गांव भारणी व अरनियां में सामने आया है। गांव भारणी व अरनियां के भारतीय सेना में सेवारत सैनिकों ने वाट्सअप व फेसबुक पर श्रीमाधोपुर फोर्सेज के नाम से ग्रुप बना रखे हैं।
ग्रुप में सैनिकों के अलावा अध्यापक व व्यापारी सहित विभिन्न समाजों के करीब तीन सौ लोग जुड़े हुए हैं। ग्रुप के सदस्य संदेशों के माध्यम से धन जुटाकर पीडि़त की मदद करते हैं।
सोशल मीडिया पर श्रीमाधोपुर फोर्सेज गु्रप को भारतीय सेना के जवान बद्रीप्रसाद यादव, दिल्ली पुलिस के ओमप्रकाश निठारवाल, पीसीपीएनडीटी सेल के सीआई उमेश निठारवाल, जुडो कराटे कोच महेंद्र जाखड़, अशोक यादव, शिक्षक मूलचंद यादव सहित सात-आठ लोग संचालित करते हैं।
जवान रोहिताश यादव की बेटियों के नाम एफडी
28 सितम्बर 2018 को गांव भारणी निवासी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 32 वीं बटालियन में तैनात जवान रोहिताश यादव (32) की असम के कोकराझर जिले में ड्यूटी के दौरान बैरिक पर पेड़ गिरने से मौत हो गई थी। रोहिताश के पांच साल का बेटा अंकित व दो बेटियां विद्या व नेहा है।
जवान रोहिताश यादव के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को संबल प्रदान करने के लिए श्रीमाधोपुर फोर्सेज ग्रुप के सदस्यों ने धन जुटाकर परिवार को सहायता प्रदान करने की मुहिम चलाई। इसके लिए सदस्यों ने जवान रोहिताश यादव की पत्नी फूली देवी तथा बेटियों के बैंक खाते नम्बर लेकर पैसा जमा कराना शुरू किया।
परिजनों को सौंपे एफडी के कागज
10 दिन में ही मुहिम रंग लाई और उनके खाते में लोगों ने तीन लाख रुपए जमा करवा दिए। इन रुपयों में से जवान की दोनों बेटियों के नाम अलग-अलग कुल दो लाख अस्सी हजार रुपए की बैंक में एफडी कराई गई है। वहीं जवान की पत्नी फूली देवी के बैंक खाते में ग्यारह हजार रुपये जमा कराकर सहायता प्रदान की है। बुधवार को गु्रप के सदस्यों व ग्रामीणजनों ने रोहिताश यादव के घर उपस्थित होकर जवान की माता तीजा देवी, पत्नी फूली देवी व बेटियों को एफडी के कागजात दिए। महेंद्र जाखड़ ने बताया कि जवान के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने मुहिम अभी जारी है।
पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी
जवान रोहिताश यादव की शहादत को श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए श्रीमाधोपुर फोर्सेज के नाम से संचालित गु्रप के लोगों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी नवासू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्कूली बच्चों व लोगों ने जवान की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि प्रदान की। इस दौरान पीसीपीएनडीटी सेल के सीआई उमेश निठारवाल ने बच्चों को सैनिकों व शहीदों के प्रति सम्मान बनाए रखे जाने की बातें बताई।
शहीद के दर्जे की मांग
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने जवान रोहिताश यादव को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। दिल्ली पुलिस के ओमप्रकाश निठारवाल ने कहा कि जवान रोहिताश यादव की अंत्येष्टि के दौरान आए राजनेताओं व सेना के अधिकारियों ने जवान को शहीद का दर्जा जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन प्रशासन की ओर से शहीद के दर्जे को लेकर किसी प्रकार का संकेत भी नही मिला। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के दौरान शहीद का दर्जा नही मिला तो शहीद के नाम से संघर्ष समिति का गठन कर शहीद का दर्जा दिलवाए जाने को लेकर संघर्ष किया जाएगा।
Updated on:
13 Oct 2018 12:02 pm
Published on:
12 Oct 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
