
सीकर. जिला खेल स्टेडियम में 2 फरवरी से 14 फरवरी 2018 तक सेना भर्ती रैली होगी। रैली में सीकर जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती निदेशक कर्नल वी. एस. पठानिया ने बताया कि सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी व सैनिक ट्रेड्स मैन पदों के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी को 10 रुपए के शपथ पत्र पर नोटेरी से सत्यापित करवाकर सम्पूर्ण जानकारी भरकर पासपोर्ट फोटो लगाकर साथ लाना होगा।
यह रहेगी भर्ती के लिए योग्यता
सैनिक सामान्य पदो के लिए अभ्यर्थी 10 वी पास हो, ऊंचाई 170 से.मी, वजन, 50 किलोग्राम, सीना 77-82 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की रहेगी। सैनिक तकनीकी पद के लिए 12 वीं कक्षा रसायन शास्त्र, भौतिक, गणित विषय में पास, ऊंचाई 162 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77-82 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष रहेगी। सैनिक क्लर्क एस.के.टी. पद के लिए 12वीं अथवा इन्टरमिडियट परीक्षा में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण , ऊंचाई 162 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77-82 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष हो।
जिला प्रशासन की बैठक
सीकर. कलक्ट्रेट सभा भवन में सेना भर्ती रैली के संबंध में बैठक हुई। बैठक में एडीएम जयप्रकाश ने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा तथा रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, चल शौचालयों की व्यवस्था, साफ-सफाई नगर परिषद की ओर से होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग रैली स्थल पर बेरिकेडिंग, विद्युत निगम विद्युत की सुचारू सप्लाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेस, मेडिकल टीम, फॉयर बिग्रेड, इन्टरनेट की व्यवस्था करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल, सेना भर्ती कार्यालय के मेजर विजय ओपले,अतिरिक्त सब मेजर नारायण सिंह, उपखण्ड अधिकारी जूही भार्गव, भावना गर्ग, आयुक्त श्रवण कुमार, पीएमओ डॉ. एस.के.शर्मा, डीटीओ मगना राम चौधरी, जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत मौजूद थे।
Published on:
19 Jan 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
