
राजस्थान में इस जगह रातभर रास्ते पर कसरत कर रहे हैं युवा.. जानिए जज्बा पैदा करने वाली है क्या है यह वजह
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में चल रही सेना भर्ती के लिए युवाओं का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा है। ठिठुराने वाली सर्दी में सुबह चार बजे होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थी रात को ही सीकर पहुंच रहे हैं। यहां भी किसी धर्मशाला या हेाटल में आराम करने की बजाय अभ्यर्थी जिला खेल स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर ही डेरा डाल रहे हैं। अपना समान रास्ते पर ही रखकर युवा रात को ही दौड़ के लिए शरीर को गर्म करने की कवायद में जुटे नजर आते हैं। रात को भी सांवली रोड़ सहित शहर में जहां तहां युवा दौड़ लगाते हुए दिख रहे हैं। सबके जहन में बस एक ही जज्बा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना है। खास बात यह भी है कि सेना में भर्ती होने का जुनून भी केवल बेरोजगारी की वजह से नहीं है। पत्रिका से बातचीत में कई अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती में शामिल होने की वजह सिर्फ देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जाहिर किया है। कुछ ने तो यह भी कहा कि देश में सैनिकों और शहीदों के सम्मान ने ही उनके भीतर सेना भर्ती का जज्बा पैदा किया है।
Updated on:
07 Feb 2019 12:42 pm
Published on:
07 Feb 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
