
मदरसा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मेहरून्निसा पर हमला, बदमाशों ने गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़
सीकर।
मदरसा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मेहरून्निसा टांक की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक टांक मदरसा बोर्ड सदस्य युनुस चौपदार के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को सिरोही पहुंची थी। यहां रात को विश्राम के लिए बाईपास स्थित राव होटल में ठहरी थी। इसी होटल में रात को कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए और होटल के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ के साथ होटल के मालिक से मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर तक दहशत मचाए रखने के बाद वह मौका पाकर फरार हो गए। हुड़दंग मचाने के बाद हमले में मेहरुन्निसा टांक की गाड़ी के अलावा तीन गाडिय़ों के शीशे टूट गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। वही मदरसा बोर्ड की पुर्व अध्यक्ष मेहरुन्निसा टाक ने कहा कि सरकार एक ओर सुरक्षा की बात करती है तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नही तो आमजनता कैसे सुरक्षित होगी ।उन्होंने घटना की घोर निंदा की ओर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। दूसरी ओर पुलिस ने एक आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया वही दूसरी ओर पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।कोतवाली पुलिस के अनुसार अनुसार होटल मालिक से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।इस दौरान होटल के बाहर खड़ी मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मेहरून्निसा की गाड़ी व दो ओर अन्य गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
Published on:
08 Feb 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
