Sikar Illegal Encroachment Action: हालात काबू से बाहर होते देख पांच थानों की पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालकर भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
Rajasthan News: कच्ची बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अचानक लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला हुआ। स्थिति बेकाबू होते ही मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और टीम को पीछे हटना पड़ा। (फोटो: पत्रिका)
पथराव के दौरान वन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा। गाड़ी का आगे का शीशा चकनाचूर हो गया और बोनट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। (फोटो: पत्रिका)
हालात काबू से बाहर होते देख पांच थानों की पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालकर भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। (फोटो: पत्रिका)
पथराव करने वाले करीब 10 युवकों को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। (फोटो: पत्रिका)
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। (फोटो: पत्रिका)
पथराव और मारपीट में कई वनकर्मियों को चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया। (फोटो: पत्रिका)
हमले के दौरान कई उपकरण और संसाधन भी टूट-फूट गए। अतिक्रमण में इस्तेमाल हो रहे दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पुलिस ने जब्त किया। (फोटो: पत्रिका)