सीकर। राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला नारवान में शुक्रवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए । इनमें से दो पीड़ित एसके हॉस्पिटल में भर्ती है। आरोपियों ने तलवार, ईंटे, लाठियों से जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक ही समुदाय के दाे पक्षों में झगड़ा हो गया। रिपोर्ट के अनुसार अजहरूद्दीन पुत्र नजमुद्दीन, सजाउद्दीन व गुलामुदीन पुत्रगण अलादीन व हरीश पुत्र सजाउदीन, हुसना बानो पत्नी नजमुद्दीन, नाजिया व हीना पुत्री नजमुदीन निवासीगण वार्ड नम्बर- 19 मोहल्ला नारवान सालासर रोड चांदपोल पुलिस चौकी के पास समस्त एक राय होकर मोहम्मद अयूब के घर के बाहर गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने प्रार्थी के भाई आरिफ के साथ मारपीट की। इसके बाद सभी घर में घुसे। अजहरूदीन ने पीड़ित के बेटे मुजमील के बाएं हाथ पर तलवार से वार किया। लड़के समीर के साथ गुलामुदीन व सजाउदीन ने लकड़ी व ईंट से मारपीट की। समीर के आंख के ऊपर चोट आयी। आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पुलिस को फोन किया तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।