
सीकर.
ऑटो रिक्शा यूनियन ने एसके अस्पताल की चौकी इंचार्ज सुनील पर अभद्रता और यूनियन पदाधिकारी के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि अभद्रता के बाद बैठक कर चौकी इंचार्ज को संस्पेंड करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले यूनियन नेता के साथ अभ्रदता के विरोध में ऑटो चालकों ने चौकी के आगे जाम लगा दिया था। जबकि चौकी इंचार्ज सुनील ने आरोप को नकारते हुए पुलिस ड्यूटी निभाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को डॉक्टर हाउस में सीवरेज का काम चलने के कारण इधर से यातायात पुलिस ने वाहनों को डाइवर्ट कर रखा था। यूनियन के उपाध्यक्ष संजय मीणा ने बताया कि वह कल्याण सर्किल से एक मरीज व दूसरी सवारी को लेकर इधर से गुजर रहा था। इतने में यहां खड़े यातायातकर्मी ने उसके ऑटो को रुकवा लिया। आरोप है कि संजय के साथ गाली गलौच होने पर पीछे आ रहे ऑटो चालकों ने मौके पर जाम लगा दिया। इसके बाद अस्पताल चौकी से इंचार्ज व यातायातकर्मी आए और संजय को पकड़ कर चौकी ले गए। संजय ने यहां अपने साथ मारपीट होने के आरोप लगाए हैं। सूचना पर ऑटो यूनियन (सीटू) के पदाधिकारी रणजीत, कैलाशचंद व माकपा के किशन पारीक सहित किसान सभा के सागर खाचरिया चौकी पहुंचे तो यहां उन्होंने इंचार्ज सुनिल पर अभ्रदता करना बताया। जिला सचिव बृजसुंदर जांगिड़ के अनुसार पुलिस ने ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष संजय मीणा को बेवजह पकड़ कर ले गई थी। ढाका भवन में ऑटो चालकों ने बैठक कर घटना के विरोध में चौकी इंचार्ज को संस्पेंड करने की मांग रखते हुए शुक्रवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। चौकी इंचार्ज सुनील का कहना है कि उसने ऑटो चालक के साथ मारपीट नहीं की है।
Published on:
04 May 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
