23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा खाटू श्याम लक्खी मेला 11 मार्च से, इस बार कई नियम बदले…जाने से पहले यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Baba Khatu Shyam Mela 2024 : फाल्गुन माह में खाटूश्यामजी में लगने वाले दस दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत 11 मार्च से होगी। इससे पूर्व राजधानी से विभिन्न श्यामसेवी संगठनों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के जत्थे पैदल ही लखदातार के दरबार के लिए रवाना होंगे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Supriya Rani

Mar 01, 2024

baba_khatu_shyam_lakhi_mela_2024.jpg

Sikar News : फाल्गुन माह में खाटूश्यामजी में लगने वाले दस दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत 11 मार्च से होगी। इससे पूर्व राजधानी से विभिन्न श्यामसेवी संगठनों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के जत्थे पैदल ही लखदातार के दरबार के लिए रवाना होंगे। पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला मेले के समाप्त होने तक जारी रहेगा।

- जगतपुरा स्थित श्याम मंदिर से छह मार्च को पदयात्रा रवाना होगी। राकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा मार्ग में प्रतिदिन कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।

- सीकर रोड, रोड नं. 14 से नौ मार्च को पदयात्रा रवाना होगी। यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को बैठक होगी।

- श्याम सत्संग मंडल के तत्वावधान में 15 मार्च को रामगंज, कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर से यात्रा रवाना होगी।

Khatu Shyam Lakhi Mela : संयोजक अशोक मिश्रा और कुंज बिहारी ने बताया कि पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम बाबा को चांदी के रथ में विराजमान कर निशान की आरती की जाएगी। इससे पूर्व 14 मार्च की रात्रि मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन होंगे। यात्रा 19 मार्च को खाटूधाम स्थित धर्मशाला पहुंचेगी । अगले दिन भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा। इसके बाद श्रद्धालु श्याम बाबा के दरबार में पहुंचेंगे।

सीकर के कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई चीजों पर रोक लगाई गई है।

- बाबा खाटूश्याम के भक्त इस बार आठ फीट से अधिक ऊंचा निशान नहीं लगा सकेंगे।

- कांच की शीशी और डीजे पर भी रोक लगा दी गई है।

- श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल गाड़ी में ही खोलकर आना पड़ेगा।

मेले में पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और नो व्हीकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा पाएंगे। मेले में डेढ़ सौ रोडवेज बसें लगी रहेंगी। वहीं प्राइवेट बसों के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। मेले के दौरान श्याम कुंड बंद रहेगा। भंडारे को लेकर के उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही भंडारा यहां पर किया जा सकेगा। मेले में रोडवेज से आने वाले भक्तों को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।