14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Shyam Ji Mela : सवा सौ किलो चांदी के रथ पर सवार बाबा श्याम, नगर भ्रमण पर निकले तो छूने की मची होड़; चीन-न्यूजीलैंड के फूलों से हुआ विशेष श्रृंगार

Khatu Shyam Ji Mela : बाबा खाटू श्याम जी का ये शानदार रथ की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Alfiya Khan

Mar 10, 2025

khat

सीकर। बाबा श्याम की खाटू नगरी में खाटूश्यामजी बाबा का एकादशी का मुख्य मेला आज सोमवार यानि 10 मार्च पूरे धूमधाम से शुरू हो गया है। 125 किलो चांदी से बने डेढ़ करोड़ रुपए के भव्य रथ में बाबा श्याम का नगर भ्रमण निकला। देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े। रथ को छूने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रशासन की ओर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई।

जीप को दिया गया रथ का आकार

जानकारी के अनुसार, इस श्याम रथ को एक गुप्त श्याम भक्त ने तैयार करवाया है। इसे बनाने के लिए प्रतिदिन आठ कुशल कारीगरों ने काम करते हुए महीनेभर में तैयार किया है। इस रथ को जीप में तैयार किया गया है, ताकि इसे चलाने के लिए धक्का नहीं लगाना पड़े। इसे आधुनिक रूप से बनाया गया है।

11 अलग-अलग रंगों के निशान अर्पित

बाबा श्याम के दरबार में हर साल की तरह हजारों श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से पदयात्रा कर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे हैं। बाबा श्याम को लाल, पीला, नीला, आसमानी, हरा और गुलाबी सहित 11 अलग-अलग रंगों के निशान अर्पित किए है। वहीं श्रद्धालु भजन कीर्तन में करते नजर आ रहे हैं।

एकादशी के दिन बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार

एकादशी के दिन बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार के लिए अलग-अलग प्रदेशों के कारीगरों को बुलाया गया है। बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के साथ 56 भोग चढ़ाए जाएंगे। विशेष श्रृंगार के लिए चीन-न्यूजीलैंड फूल मंगवाए गए हैं। जिसमें रोज, गेंदा और रजनीगंधा जैसे स्वदेशी फूल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एकादशी का मुख्य मेला आज, खाटू में बाबा श्याम 125 किलो चांदी के भव्य रथ पर बैठ नगर भ्रमण पर निकले