16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा श्याम का लक्खी मेला: ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

6 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, जयपुर रेंज आईजी ने किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Feb 17, 2023

 22 फरवरी से भरेगा बाबा श्याम का मेला

बाबा श्याम का लक्खी मेला: ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

बाबा खाटूश्याम लक्खी मेले की तैयारियां तेज हो गई है। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता जिले के दौरे पर आए। उन्होंने खाटूश्यामजी का दौरा कर कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लखदातार ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी ताकि मेले की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले तथा भक्तों को असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले मेले को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। मेले की तैयारियों को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार आठ सेक्टर में एरिया को विभाजित कर व्यवस्था संभाली जाएगी। इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा, नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक रींगस विजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

4000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
इस बार लक्खी मेले में करीब 4000 पुलिसकर्मी कानून व सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इनके साथ ही करीब एक हजार स्वयंसेवक व एक हजार से ज्यादा प्राइवेट गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने- जाने के रास्ते सहित सभी पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया जाएगा।

फागोत्सव,निशान पूजन व भजन संध्या
बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर धोद रोड स्थित बालाजी झुंझार शहीद अमरचंद धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। धाम के सदस्य रामवतार कलावटिया ने बताया कि धाम के महंत अनिल पारीक के सानिध्य में 19 फरवरी को दोपहर सवा दो बजे से महिला मंगलगीत व फागोत्सव का कार्यक्रम होगा। इसमें अनिता शर्मा व संतोष खंडेलवाल की मंडली प्रस्तुतियां देंगी। रात सवा आठ बजे श्याम बाबा के निशान पूजन होगा। शुक्लेश्वर महादेव मंडल की ओर से भजन कीर्तन होगा। 20 फरवरी को सुबह सवा दस बजे धाम से निशान लेकर भक्तों का जत्था बसों से रवाना होकर मंडा धर्मशाला पहुंचेगा। वहां कीर्तन आरती के बाद दोपहर सवा दो बजे पदयात्री रवाना होंगे जो खाटूधाम पहुंचकर बाबा के निशान अर्पण करेंगे।