26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO: बैंसला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया ऐलान, कहा-यात्रा करके तो दिखाए

सीकर/रींगस. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध करने का ऐलान किया है।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 13, 2022

सीकर/रींगस. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध करने का ऐलान किया है। सीकर के रींगस में भैरुंजी के दर्शन करने आए बैंसला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिता कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के साथ किया आरक्षण का समझौता लागू नहीं किया है। इससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। समाज अब ना तो सरकार से गुजारिश करेगा और ना ही इंतजार। खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा करके तो दिखाए। गुर्जरों की ७५ विधानसभाएं हैं, जहां से भी राहुल गांधी जाएंगे, वहीं विरोध करेंगे। बोले, कि अब हम सरकार के पीछे घूमते व मनुहार करते हुए थक चुके हैं। अब या तो सरकार लंबित मांगे पूरी करें या राहुल गांधी राजस्थान के बाहर ही रहें। वरना पहले भी रास्ते रोके हैं, आगे भी रोक दिए जाएंगे। कहा, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, पर यहां हमारे बच्चों का भविष्य टूट रहा है। जो अब बर्दाश्त नहीं होगा। राजनीति में कदम रखने के सवाल पर कहा कि हम राजनीति में भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन इसका मतलब नई पार्टी बनाना नहीं है। हम जहां है वहीं ठीक है, पर हमें तवज्जो चाहिए।