
अंग्रेजों भारत छोड़ो नारा बुलंद करने वाले बालूराम शतक से एक कदम दूर
सीकर. स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने और अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय योगदान देने वाले कस्बे के वयोवृद्ध स्वाधीनता सेनानी बालूराम सैनी का रविवार को 99वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वाधीनता सेनानी सैनी के आवास पर आयोजित जन्मदिवस समारोह में एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता भी पहुंचे और सैनी के स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर परिजनों एवं गणमान्यजनों ने बालूराम सैनी का शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी बालूराम सैनी का जन्म 12 जनवरी 1922 को श्रीमाधोपुर के पुष्पनगर में हुआ था। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के ये प्रथम प्रधान भी थे। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रक्षपालदास स्वामी, रीडर राजेन्द्र गोठवाल, डॉ. माधवसिंह, औंकारसिंह राठौड़, हेमन्तदास महाराज, स्वाधीनता सेनानी के पुत्र विजय सैनी, कैलाश सैनी व दिनेश सैनी के अलावा अजय कुमार, सुरेन्द्र सैनी, पंकज सैनी, उदयशंकर, हरिशंकर, अरविंद, दीपक, निर्मल, विनेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, आनंद,राकेश, राधेश्याम, एडवोकेट आदित्यप्रताप सिंह नरूका, राजू बागवान आदि ने शिरकत कर स्वतंत्रता सेनानी बालूराम सैनी के दीर्घ जीवन की कामना की।
...इसके बिना सशक्त राष्ट्र निर्माण की कल्पना थोथी
चला. ग्राम बासड़ी खुर्द के रोज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में रविवार को पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण सहाय मीणा के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मीणा ने कहा कि देश की आधी आबादी जब तक स्वस्थ, निर्भिक व शिक्षित नहीं होगी तब तक सशक्त राष्ट्र की कल्पना अधूरी है। कार्यक्रम को शिक्षाविद रामकुमार वर्मा ठीकरिया, संस्थान संरक्षक कैलाश बड़वा, प्रधानाचार्य रमेश कुमार कौशिक, भानाराम व्याख्याता आदि ने विद्यार्थियों से देश व समाज के विकास में योगदान करने की बात कही। निदेशक राजकुमार बडवा ने बताया कि इस मौके पर छात्रों ने कृष्ण-सुदामा मित्रता की प्रस्तुति दी।
Published on:
13 Jan 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
