
Bank Fraud: राजस्थान के इस बैंक का सेल्स मैनेजर 38 लाख 58 हजार का गबन कर हुआ फरार
नीमकाथाना. एचडीएफसी बैंक Hdfc Bank में कार्यरत सेल्स मैनेजर की ओर से 38 लाख रुपए से ज्यादा का गबन करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को पीड़ित ग्राहकों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग बैंक के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी की तथा मैनेजर व कर्मचारियों को बैंक नहीं खालने दिया। हंगामे को बढ़ते देकर मौके पर पहुंचे कोतवाली थानाधिकारी बद्री प्रसाद ने लोगों से समझाइश कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ग्राहकों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर सेल्स मैनेजर जीतेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बैंक की मुख्य ब्रांच मुंबई की ओर से शाखा प्रबंधक गगन चौमाल ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार 9 जून को खाताधारक मशीसुदीन कुरेशी अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए शाखा में आया। पासबुक अपडेट कराई तो पता चला कि एफडी करवाने के लिए उन्होने जो चेक पिता कमरुदीन एवं माता रसीदान के खाते से एफडी करवाने के लिए जारी किए थे। उन चेको का गलत उपयोग करते हुए खाते से राशि ढाई लाख और नौ लाख रुपए निकाल लिए। बैंक ने जब खाते की विवेचना की तो पता चला कि खाते में एफडी व बैलेंस नहीं मिला। ग्राहक का आरोप है कि कर्मचारी को चेक एफडी के लिये दिए गए थे। ग्राहक ने तुरंत बैंक में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत प्राप्त होने पर बैंक अधिकारियों ने इसकी आंतरिक जांच की तो बैंक के सेल्स मैनेजर तेन्द्र सिहं तंवर की ओर से गबन करने की बात सामने आई। बैंक ने जितेन्द्र सिंह तंवर के पिता मनोहर सिहं को भी इसकी जानकारी दी है।
लिमिट के नाम पर निकाले रुपए
झुंझुनूं के दीपपुरा निवासी धन्नाराम सैनी ने भी अपने खाते से 9 लाख 40 हजार रुपए का गबन करने पर सेल्स मैनेजर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ग्राहक ने बताया कि वह 14 जून को 4 लाख रुपए की आरटीजीएस बनवाने के लिए आया तो खाता में राशि नहीं होने पर वह दंग रह गया। उसने स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि सेल्स मैनेजर जितेन्द्र सिंह को एफडी करवाने के लिए दिए खाली चेक का गलत फायदा उठाकर उसने खाते से 6 लाख रुपए तथा ओडी ऋण लिमिट के लिए दिये गए खाली चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 3 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए। खाली चेक सेल्स मैनेजर ने ओडी लिमिट 20 लाख रुपए की स्वीकृत हो जाना बताकर सर्वे करते समय लिया थे।
केसीसी व व्यवसाय के नाम पर निकाले 17 लाख 68 हजार
गोडावास निवासी कुलदीप जाट ने दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार सेल्स मैनेजर जितेन्द्र तंवर ने उसको केसीसी व व्यवसाय करने के लिए 49 लाख का ऋण दिलाने के नाम पर खाली चेक से कुल 17 लाख 68 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से पैसे निकलने की सूचना उसको बैंक प्रबंधक ने दी। ग्राहक ने अपने तीन खातो का स्टेटमेंट निकलवाया तो पैसे निकले हुए मिले।
उक्त घटना हमारे संज्ञान में आई है। हमने एक आंतरिक जांच शुरू की है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग किया जा रहा है।
सोमासरॉय चक्रवर्ती, प्रवक्ता, एचडीएफसी बैंक, जयपुर
विरोध कर रहे लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवा दिया था। पीड़ित ग्राहक व बैंक मैनेजर की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
बद्री प्रसाद, कोतवाल, नीमकाथाना
Published on:
17 Jun 2022 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
