
सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीमाधोपुर पुलिस ने 15 साल पहले कोर्ट से फरार हुए गैंगस्टर राजू ठेहट के संरक्षक गोपाल फोगावट हत्याकांड के अभियुक्त महेंद्र बराला को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी पिछले 15 सालों से अलग-अलग जगह पर नाम बदलकर फरारी काट रहा था। उसने महाराष्ट्र के नासिक में ग्रेनाइट-मार्बल की दुकान कर ली थी। जबकि उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चला रही थी। पुलिस ने आरोपी को नासिक से ही गिरफ्तार किया है। जहां वह मुकेश कुमार चौधरी के नाम से रह रहा था।
2008 में हुआ था फरार
जाजोद निवासी महेंद्र बराला को 26 जुलाई 2008 को केंद्रीय कारागृह जयपुर से श्रीमाधोपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। यहां चालानी गार्ड को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश में एसओजी, डीएसटी व पुलिस की अन्य टीमें करीब 15 वर्षों से तलाश कर रही थी।
100 मार्बल की दुकानों पर पूछताछ करने के बाद पता चला
आरोपी महेंद्र बराला 14 मामलों में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पांच थाना क्षेत्रों में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बराला ने नासिक में मार्बल व ग्रेनाइट का दुकान कर रखी है। पुलिस ने नासिक में करीब 100 मार्बल ग्रेनाइट के बाडे, दुकानों पर जाकर तलाश की। जांच में पता चला है कि श्री सांई मार्बल एंड ग्रेनाइट नासिक महाराष्ट्र में है, जिसके बोर्ड पर प्रोपराइटर मुकेश कुमार चौधरी लिखा हुआ था। मालूम करने पर आरोपी बराला मार्बल व ग्रेनाइट बाड़े में नहीं मिला और ना ही घर पर मिला।
ब्यूटी पार्लर व मार्बल दुकान से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल चैक कर पकड़ा
थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थाने के हेड कांस्टेबल जले सिंह, रामस्वरूप, कांस्टेबल राजवीर सिंह, नर्मदा विनोद कुमार तेजपाल सिंह ने 4 दिन नासिक में रहकर तलाशी की। पुलिस को पता चला कि आरोपी बराला के साथ भागी लडकी नासिक में ब्यूटी पार्लर चलाती है। सूचना पर नासिक में चल करीब 50-60 ब्यूटी पार्लर पर जाकर जानकारी एकत्रित की गई, तो पता चला है कि आईप्पा मन्दिर कडवे नगर पार्थ र्डी फाटक नासिक में स्थित शहनाज हर्बल ब्यूटी पार्लर जो महिला चलाती है, वो राजस्थान की है। महिला राजस्थान की भाषा बोलती है, तथा उक्त ब्यूटी पार्लर पर जाकर पता करना चाहा तो पता चला कि ब्यूटी पार्लर घर में ही चलाती है। महिला भी 5-6 दिन से वहां नहीं रह रही थी। बराला के एक बेटा व एक बेटी भी है। शहनाज ब्यूटी पार्लर पर लिखे मोबाइल नम्बर तथा मार्बल बाड़े पर लिखे मोबाइल नम्बर की डिटेल आईडी व कॉल डिटेल मंगवाकर चैक की। इस पर उक्त दोनों नम्बरों पर आपस में काफी बातचीत होना पाया गया। मोबाईल नम्बरो की आईडी चैक की गई तो महेन्द्र कुमार चौधरी व महेन्द्र के साथ रह रही लडक़ी की होना मिली। पुलिस ने मार्बल बाड़े पर खड़ी एक स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नम्बर को चैक किया तो चौधरी महेन्द्र कुमार के नाम से होना पाया गया। दोनों के मिले मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन का पता कर 4 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस महेंद्र बराला को नासिक से दस्तयाब कर कर श्रीमाधोपुर लेकर लाई। श्रीमाधोपुर थाने में जारी स्थाई वारंट की पालना में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
29 Jun 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
