सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे के पाटन इलाके के गांव खोरी सोहनपुरा में सोमवार को अंतिम संस्कार करते समय मधुमक्खियों के हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पाटन में भर्ती करवाया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खोरी में दुर्गा देवी पत्नी लादूराम का निधन हो गया था।सोमवार को गांव के पास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अंतिम संस्कार के समय चिता से निकले धुएं से मधुमक्खियां छिड़ गई और वहां उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से वहां भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर सामुदायिक अस्पताल पाटन के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अमित यादव के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों का मौके पर ही इलाज शुरू कर दिया।