
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, देखे क्या है मामला
सीकर.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 12 एवं जिले के पांच स्कूलों को क्रमोन्नत किया है। शनिवार को शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव प्रथम प्रदीप गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। सीकर जिले के मे राजकीय भडेच माध्यमिक स्कूल नेछवा लक्ष्मणगढ़, राजकीय माध्यमिक स्कूल भींचरी फतेहपुर, राजकीय माध्यमिक स्कूल दूधवालों का बास खंडेला, राजकीय शहीद लियाकत अली माध्यमिक स्कूल खीरवा ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ एवं राजकीय माध्यमिक स्कूल जीणवास दांतारामगढ़ को शामिल किया है।
यह स्कूल भी शामिल
राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल सिलदर सिरोही, बोहरा बद्रीप्रसाद राजकीय माध्यमिक स्कूल परूआ सेपऊ धौलपुर, राजकीय माध्यमिक स्कूल ऊंटालड़ तहसील बीदासर चुरू, राजकीय माध्यमिक स्कूल विरावा पंचायत समिति चीतलवाना जालौर, राजकीय माध्यमिक स्कूल सुरते की बेरी धोरीमन्ना बाड़मेर, राजकीय माध्यमिक स्कूल
आंकोदड़ा ग्राम पंचायत पाखंड पंचायत समिति खरनोर राजसमंद एवं राजकीय माध्यमिक स्कूल कल्याणपुरा पंचायत समिति सरवाड़ अजमेर को क्रमोन्नत किया है।
परीक्षार्थियों ने की बोनस अंक की मांग
श्रीमाधोपुर. कस्बे में महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज के परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक जीडीएमएल पटवारी गल्र्स पीजी महाविद्यालय को ज्ञापन देकर बोनस अंक देने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि द्वारा बीएससी पार्ट थर्ड की परीक्षा के विषय मैथमेटिक्स पेपर थर्ड में न्यू पैटर्न का पेपर दिया गया जबकि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में ओल्ड स्कीम का पेपर था। इसके कारण परीक्षार्थियों को कम से कम 8 से 10 अंकों का नुकसान हुआ है। लगभग 20-25 परीक्षार्थियों ने केंद्र अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय से बोनस अंक देने की मांग की है।
Published on:
10 Mar 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
