
प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मतदान से पहले ही आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से आंधी-बारिश की संभावना रहेगी, जो 19 अप्रैल तक रहेगी। इससे मतदाताओं को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार 19 अप्रैल को प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग के दिन लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर आंधी चलने के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : राजस्थान में फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, अगले दो दिन इन जिलों में आंधी-तूफानी बारिश का अलर्ट
सीकर जिले में अधंड और बूंदाबांदी का दौर थमने के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। मौसम शुष्क होने के साथ गर्मी असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से मौसम बदल सकता है। सीकर में मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा। बादल छंटने के कारण दिन में तेज धूप रही। शाम को भी गमी रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Updated on:
17 Apr 2024 09:23 am
Published on:
17 Apr 2024 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
