
video: लंकापति रावण के जन्म और नारद के मोह की लीला का मंचन
नीमकाथाना. आदर्श रामलीला मंडल छावनी में मंगलवार को रामलीला मंचन शुरू हो गया जो 24 तक चलेगी। रात 9.15 बजे परंपरा के अनुसार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सैनी चंचल ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान मंडल ने वरिष्ठ कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
उसके बाद निदेशक बबलू लोहिया के निर्देशन में गणेश वंदना एवं भगवान शिव की आरती के साथ रामलीला का मंचन शुरू किया गया। प्रथम दिन रामलीला में नारद मोह लीला, रावण जन्म का मंचन हुआ, जिसमें नारद का किरदार बाबूलाल भारद्वाज, शिव का किरदार विक्की सैनी, ब्रह्मा का किरदार श्रवण शर्मा, विष्णु का किरदार रवि टेलर, रावण का किरदार संतोष चेजारा, शिलनिधि का किरदार अमरसिंह सहित अन्य मंडल के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान मंडल की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी संरक्षक प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र पंच, सतीश खंडेलवाल, मंत्री नंदलाल सैनी, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, रोशन मोदी, प्रहलाद सेन, दिनेश सैनी, छगन सैनी, श्रवण शर्मा, केसी टेलर, बंटी शर्मा आदि ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
Published on:
11 Oct 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
