
सीकर. भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन सटोरियों को नवलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों सीकर के ही रहने वाले है और नवलगढ़ में एक मकान में मैच सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से 18 लाख 21 हजार रुपए का हिसाब, 48 मोबाइल व लैपटॉप बरामद हुआ है। नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आशीष पारीक पुत्र कमल पारीक निवासी वार्ड नंबर 33 सीकर, ताराचंद सैनी पुत्र चौथमल सैनी निवासी सबलपुरा सीकर, निकुंज पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 15 सीकर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नवलगढ़ में रूस्तम भाटी के मकान में बड़े स्तर पर सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी। थानाधिकारी महावीर ङ्क्षसह के निर्देंशन में एएसआई प्रदीप कुमार, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, दारा सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार की टीम बनाकर दबिश देने के आदेश दिए। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रूस्तम के मकान पर दबिश दी। तीनों युवक कमरे में बैठ कर टीवी पर मैच देखकर फोन पर सट्टा लगवा रहे थे। तलाशी में इनके पास से डायरी में लिखा हुआ 18 लाख 21 हजार रुपए का हिसाब, 48 मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी सिमें हुई बरामद
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि तीनों युवकों के पास से फर्जी मोबाइल की सिम भी बरामद हुई है। ये दूसरे युवकों की पहचान पत्र से मोबाइल की सिम ले लेते है। उन से इंटरनेट के जरिए मैच लाइव करते है। उन्होंने बताया कि इन सिमों की जांच की जा रही है। प्रयोग होने के बाद ये मोबाइल की सिम तोड़ कर फेंक देते है। उन्होंने बताया कि तीनों के पास से पहले के मैचों के लेन देन का भी पुराना हिसाब मिला है। इनके कई बड़े सटोरियों से संपर्क है।
Published on:
30 Jan 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
