
BIG NEWS: सीकर में 36 कोरोना पॉजिटिव मिले, सात पुलिसकर्मी भी संक्रमित
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरेाना ने अपना विकराल रूप फिर दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में बुधवार को सात पुलिसकर्मी सहित 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिससे प्रशासन के साथ आमजन की चिंता बढ़ गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज श्रीमाधोपुर में 12 मिले हैं। इसके बाद सीकर शहर में 11, लक्ष्मणगढ़ व पिपराली में 4-4, दांतारामगढ़ में 3 तथा फतेहपुर व कूदन ब्लॉक में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। जिनके उपचार के साथ उनके नजदीकी लोगों की सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सात पुलिस कर्मी, पांच दूसरे राज्यों से आए पॉजिटिव
सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिले में मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव में से पांच मरीज अन्य राज्यों से सीकर में आए हैं। इसके अलावा 13 लक्षणात्मक, 6 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से तथा दो रैण्डम सैम्पलिंग व ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में पॉजिटिव मिला है। इसी तरह जिले के विभिन्न पुलिस थाने से लिए गए सैम्पल में सात कांस्टेबल और विदेश जाने से पहले करवाई गई जांच में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। महिला पुलिस थाना में पुलिस अभिरक्षा में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है। जिसे जिला अस्पताल में आइसालेट किया गया है।
छह महीने बाद कोरोना ने पार की दहाई की हद
कोरोना ने बुधवार को 36 लोगों को संक्रमित कर छह महीने बाद दहाई का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले 29 जून 2021 को कोरोना के केस दहाई पार थे। उसके बाद केस लगातार कम होकर शून्य तक पहुंच गए थे। लेकिन, अब फिर कोरोना अपना असर बढ़ा रहा है। नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी 50 को पार कर 58 पहुंच गया है।
1024 सैंपल लिए
जिले में बुधवार को कोरोना के 1024 नए सैंपल भी लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 2 लाख 18 हजार 75 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 21 हजार 603 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 1 लाख 95 हजार 660 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 74 हजार 997 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 31 हजार 64 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें से 30 हजार 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को जिलेभर से लिए 1024 सैम्पल के साथ कुल 812 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।
Published on:
05 Jan 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
