19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक परिवार के 18 सहित 61 नए मरीज, 1036 हुआ कुल आंकड़ा

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों का आज फिर रिकॉर्ड टूट गया। खंडेला में 22 सहित जिले में गुरुवार को कोरोना के कुल 61 मरीज मिले। जिनमें हाथीदेह के एक ही परिवार के 18 लोगों की पॉजिटिव रिपॉर्ट ने पूरे गांव को सहमा दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 30, 2020

राजस्थान में यहां टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक परिवार के 18 सहित 61 नए मरीज, 1036 हुआ कुल आंकड़ा

राजस्थान में यहां टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक परिवार के 18 सहित 61 नए मरीज, 1036 हुआ कुल आंकड़ा

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों का आज फिर रिकॉर्ड टूट गया। खंडेला में 22 सहित जिले में गुरुवार को कोरोना के कुल 61 मरीज मिले। जिनमें हाथीदेह के एक ही परिवार के 18 लोगों की पॉजिटिव रिपॉर्ट ने पूरे गांव को सहमा दिया। खंडेला के अलावा सीकर शहर के 15, नीमकाथाना के 7, लक्ष्मणगढ के 6, फतेहपुर के 5, श्रीमाधोपुर के 3, दांता के 2 और कूदन ब्लॉक का 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी एक हजार की संख्या को पार करते हुए 1036 पहुंच गया है।

एक ही परिवार से 18 पॉजिटिव
खंडेला के हाथीदेह गांव में एक ही परिववार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 20 दिन पहले ही इस घर में एक सदस्य की मौत हो गई थी। जिसके पिता की तबीयत बिगडऩे पर जयपुर भर्ती कराया गया था। यहां रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर पूरे परिवार की जांच की गई। जिसमें एक ही मकान में रहने वाले 18 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं, कांवट व प्रतापपुरा में एक-एक और खण्डेला कस्बे में दो कोरोना पॉजिटिव मिले।

शहर के वार्ड 31 में 4 पॉजीटिव
सीकर शहर में 15 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें से सबसे ज्यादा वार्ड 31 में चार कोरोना मरीज रहे। वहीं वार्ड 31 में एक, वार्ड नौ में एक, में तीन, सात में तीन, वार्ड 19, 44, 45 तथा नेतवास में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसी तरह नीमकाथाना क्षेत्र के गांव भुदोली में 50 वर्षीय युवक और नीमकाथाना क्षेत्र के एडीजे न्यायालय में कार्यरत 46 वर्षीय व 45 वर्षीय युवक, गणेश्वर में पुलिस अभिरक्षा में 40 वर्षीय तथा 33 वर्षीय अपराधी और कंवर की नांगल में 52 वर्षीय तथा डाबला में बीकानेर से आया 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


कूदन, लक्ष्मणगढ़ व श्रीमाधोपुर में भी पॉजिटिव
कूदन ब्लॉक के गांव मांडोता में 25 वर्षीय युवक और दांता ब्लॉक के गांव सुलियावास में 52 वर्षीय महिला और 46 वर्षीय व्यक्ति तथा श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 17 में क्लॉज कान्टेक्ट में ओन से 31 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय तथा 57 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर क्षेत्र के गांव घोरिया बड़ा में 28 वर्षीय युवक, झालेउ गांव में 54 वर्षीय महिला, शेखीसर गांव में 30 वर्षीय महिला तथा फतेहपुर कस्बे के वार्ड 21 में 62 वर्षीय तथा वार्ड 29 में सूरत से आया 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं, लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड 12 में सूरत से आई 28 वर्षीय महिला तथा मुंबई से आई 40 वर्षीय महिला, वार्ड 25 में सूरत से आया 29 वर्षीय युवक तथा 18 वर्षीय युवती तथा वार्ड 26 में पूणे से आया 46 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है।