8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चलेगी लक्खी मेला स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

Khatu Shyam Mela 2024: सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी देशभर के लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र हैं। खाटूश्यामजी लक्खी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग ने जयपुर सीकर रेलवे लाइन पर जयपुर जंक्शन से नारनौल के लिए सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को खाटूश्यामजी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Feb 11, 2024

khatu_shyam_special_train.jpg

Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी देशभर के लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र हैं। खाटूश्यामजी लक्खी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग ने जयपुर सीकर रेलवे लाइन पर जयपुर जंक्शन से नारनौल के लिए सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को खाटूश्यामजी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की है, जिससे यात्रियों को जयपुर से रींगस, श्रीमाधोपुर, नारनौल जाने के लिए काफी राहत मिलेगी, लेकिन भट्टों की गली, लोहरवाड़ा, छोटागुढा़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार जयपुर स्टेशन से सुबह 10.40 बजे पर रवाना होकर ढहर का बालाजी 10.50, नींदड़ - बैनाड़ 11.01, चौमूं 11.21 बजे, गोविंदगढ़, 11.33 रींगस, श्रीमाधोपुर 12.05 पर पहुंचने के साथ दिन में 02.05 बजे के लगभग नारनौल रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। यही ट्रेन वापसी में दिन में नारनौल से 2.30 बजे रवाना होकर श्रीमाधोपुर 04.03, रींगस 04.15, गोविंदगढ़, चौमूं 5.20, नींदड़ - बैनाड़ स्टेशन 5.36 और शाम 5.50 बजे ढहर का बालाजी पहुंचने के साथ जयपुर जंक्शन पर 6.30 बजे लगभग पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : कौन हैं बाबा खाटू श्याम, जानिए खाटूश्यामजी का इतिहास


ठहराव की मांग
दूसरी तरफ रेलवे विभाग ने भट्टों की गली, लोहरवाड़ा, छोटा गुढा़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं करने से यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि इन छोटे स्टेशनों के आसपास के गांवों के श्रद्धालु भी खाटूश्यामजी मेले में बड़ी संख्या में जाते हैं। एडवोकेट रामप्रकाश कुमावत ने बताया कि इन छोटे स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का ठहराव किया जाए, जिससे स्टेशनों के आसपास के गांव के श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी के मेले में जाने में आसानी हो सके। इसी के साथ इस ट्रेन को रोजाना चलाया जाए, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।