
बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन से गायब हुआ सैनिक, पुलिस व सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सीकर/मावण्डा. राजस्थान के सीकर जिले के मावंडा इलाके के गांव कंवरकानागंल निवासी सैनिक सुमेर सिंह के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता होने का मामला सामने आया है। सैनिक के भाई रामावतार ने बताया कि शनिवार को सुमेर सिंह पश्चमी बंगाल के पानागढ सैन्य स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। जो नई दिल्ली होते हुए घर आ रहा था। लेकिन, रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह लापता मिला। पुलिस को सैनिक का सामान भी लावारिश हालत में मिला। इस पर पुलिस ने घर वालों को फोन करके इसकी जानकारी दी। रामावतार ने बताया कि उनके सैनिक भाई को जम्मू काश्मीर के अखनूर सैन्य छावनी में रिर्पोट करनी थी। लेकिन, बीच में ही उसके लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया।
स्टेशन पर पानी मांगता दिखा, फिर फोन स्विच ऑफ
सैनिक के भाई रामावतार ने बताया कि रविवार सुबह सुमेर का फोन आया था। जिसमें उसने दस बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाने की बात कही थी। वह कह रहा था कि दिल्ली से वह सीधे घर ही पहुंचेगा। लेकिन, घर पहुंचने की बजाय शाम सात बजे सैनिक कि बेटी दीपा कुमारी के पास सुमेर का फिर वीडियो कॉल आया। जिसमें सैनिक सुमेर किसी रेलवे स्टेशन पर किसी से पानी मांग रहा था और बेटी से कह रहा था कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया। इस वीडियो कॉल के बाद से सुमेर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
पानागढ इएमई बटालियन के सुबेदार मेजर एस के दास ने बताया कि सुमेर सिंह का स्थानान्त्रण जम्मू काश्मीर में होने से उसको अवकाश के बाद जम्मू काश्मीर जाना था, लेकिन घरवालों ने उन्हे फोन पर बताया कि वह नई दिल्ली से गायब है। दास के अनुसार घरवालों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाने में गुमशुदी कि शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले में सेना ने सैनिक को ढूंढने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर, गुमशुदगी के बाद पुलिस ने भी सैनिक की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
22 Jul 2020 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
