
LIC ऑफिस में बड़ी चोरी, डबल लॉक वाली तिजोरी से 18.70 लाख रुपए गायब
सीकर के फतेहपुर कस्बे के जयपुर बीकानेर हाइवे स्थित एलआईसी ऑफिस में चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे गए। चोर यहां तिजोरी में रखे 18.70 लाख रुपए चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे एलआईसी ऑफिस में सफाईकर्मी पहुंचा तो चैनल गेट पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। इस पर उसने एलआईसी एजेंट को सूचना दी। एजेंट ने मौके पर पहुंच कोतवाली पुलिस को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर देखा तो तिजोरी का गेट खुला हुआ मिला। जांचने पर 18.70 लाख रुपए गायब मिले। सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर खंगाले तो डीवीआर सेटअप भी नहीं मिले। थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया की अगुआई में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे
चोर एलआईसी ऑफिस के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा। इसके लिए उसने परिसर में ही पौधे काटने के लिए रखी कैंची और गैती का इस्तेमाल किया। तिजोरी का ताला तोड़ने की बजाय उन्होंने उसे खोलकर ही रुपए निकाले।
दो चाबी से खुलती है तिजोरी
एलआईसी ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि तिजोरी खोलने के लिए दो चाबियां होती है, जो ऑफिस के सीनियर अधिकारियों के पास रहती है। एक चाबी लगाने पर लॉक आधा और दूसरी चाबी पर वह पूरा खुलता है।
Published on:
30 Oct 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
