
पलसाना में ऐसा मंजर देख दहल गए लोग
सीकर. पलसाना में आज सुबह दो बाइक की आमने सामने की भिडंत में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा जयपुर रोड पर हुआ। जहां दूधवा निवासी हुकुम सिंह शेखावत और सामेर निवासी बबलू और राजू की बाइक एक मोड़ पर टकरा गई। जिसमें हुकुम सिंह शेखावत की मौत हो गई। वहीं, बबलू और राजू घायल हो गए। तीनों को पलसाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हुकुम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि बबलू और राजू को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर और अस्पताल में लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
: सीकर के पलसाना में आज सुबह दो बाइक की आमने सामने की भिडंत में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा जयपुर रोड पर हुआ। जहां दूधवा निवासी हुकुम सिंह शेखावत और सामेर निवासी बबलू और राजू की बाइक एक मोड़ पर टकरा गई। जिसमें हुकुम सिंह शेखावत की मौत हो गई। वहीं, बबलू और राजू घायल हो गए। तीनों को पलसाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हुकुम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि बबलू और राजू को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर और अस्पताल में लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
23 Nov 2018 06:43 pm
Published on:
23 Nov 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
