17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबर का असर: बीएड कॉलेज में अब होगी बायोमेट्रिक हाजरी

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में उपस्थिति के नाम पर वसूली का खेल अब नहीं चल सकेगा। हाजरी के नाम पर रुपयों के खेल को देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग ने अब सख्ती दिखाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 28, 2022

खबर का असर: बीएड कॉलेज में अब होगी बायोमेट्रिक हाजरी

खबर का असर: बीएड कॉलेज में अब होगी बायोमेट्रिक हाजरी

सीकर. प्रदेश के बीएड कॉलेजों में उपस्थिति के नाम पर वसूली का खेल अब नहीं चल सकेगा। हाजरी के नाम पर रुपयों के खेल को देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग ने अब सख्ती दिखाई है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की बॉयोमेट्रिक हाजरी करने के निर्देश दिए हैं। नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार के अंक में बीएड कॉलेज में हाजरी के नाम पर वसूली के खेल के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद हरकत में आए उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने सभी कॉलेजों को आदेश जारी किए हैं।

30 दिन में करनी होगी व्यवस्था
उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा के आदेश के अनुसार प्रदेश की सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की बॉयोमेट्रिक हाजरी अनिवार्य होगी। जिसके लिए कॉलेजों को 30 दिन में बॉयोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था करनी होगी। बतादें कि प्रदेश के 1035 में से ज्यादातर बीएड कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू नहीं है। जिसे अब सख्ताई से लागू किया जाएगा।

शिक्षकों की तरह रोजाना अपडेट होगी हाजिरी

शिक्षा विभाग के शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति के फॉर्मूले के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अभ्यर्थियों की हाजिरी के डेटा को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत विद्यार्थी, संस्था प्रधान, अभिभावक व विभाग के अधिकारी भी एक क्लिक पर हाजिरी देख सकेंगे। खास बात यह है कि सभी विद्यार्थियों की हाजरी नियमित रूप से अपडेट करनी होगी। नियमित हाजिरी अपडेट नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।