21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

भाजपा प्रत्याशी झाबर सिंह खर्रा ने श्रीमाधोपुर से पर्चा भरा

झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। खर्रा ने आरओ ब्रह्मलाल जाट के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया।

Google source verification

सीकर. जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। खर्रा ने आरओ ब्रह्मलाल जाट के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस दौरान खर्रा के साथ सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा के पूर्व जिलाध्क्ष महेश शर्मा और पूर्व पालिकाध्यक्ष तनसुख कुमावत भी रहे। नामांकन दाखिले के बाद झाबर सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 जनता का चुनाव है, इसमें जनता ही मेहनत कर रही है और जनता की ही जीत होगी। वे तो केवल एक प्रत्याशी हंै, जिन्हें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। इस दौरान खर्रा ने पांच साल में क्षेत्र में अमन चैन कायम रहने का दावा भी किया।