सीकर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भाजपा कार्यालय आए। स्वागत सम्मान में बोलेते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में पार्टी की निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा नहीं होकर राजस्थान के जन-जन के आशीर्वाद व स्नेह से आमजन की यात्रा बन गई है। यात्रा को राज्य के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को विदा करने के लिए कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लगे हुए है और आगे भी लगे रहेंगे।