scriptVIDEO: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा करेगी सभा व संवाद | BJP will hold meeting and dialogue on completion of 9 years of Modi go | Patrika News

VIDEO: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा करेगी सभा व संवाद

locationसीकरPublished: Jun 07, 2023 06:51:05 pm

Submitted by:

Sachin

सीकर. मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा 30 जून तक जनसंपर्क के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।

mp.jpg

सीकर. मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा 30 जून तक जनसंपर्क के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इस दौरान प्रबुद्धजन सम्मेलन, सोशल मीडिया मीट, लाभार्थी सम्मेलन, विकास तीर्थ, टिफिन बैठक, योग दिवस कार्यक्रम व प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो कांफ्रेंस से संवाद सरीखे कार्यक्रम होंगे। जिनमें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व राज्यसभा सदस्य सुरेंद्रसिंह नागर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 23 जून से पहले शहर में बड़ी सभा भी होगी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर 24 से 30 जून तक प्रत्येक घर तक पत्रक वितरित किये जाएंगे। जिला प्रभारी दिनेश धाभाई ने बूथ से लेकर मंडल व जिला स्तर तक के सभी वर्गों से संवाद करने की बात कही। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व अर्जुन यादव ने बताया कि कार्यक्रमों के क्रम में मोर्चा 11 जून को नव मतदाता सम्मेलन,10 से 20 जून तक मंडल स्तर पर बाइक यात्रा तथा 25 जून से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन करेगा। इस दौरान पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, केडी बाबर, जिला महामंत्री रमेश जलधारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, राजेश रोलन, जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बिजारणियां, पूर्व जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी आदि मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ll15q

कुंभाराम योजना का श्रेय ले रहे झुंझुनूं के विधायक
प्रेसवार्ता में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कुंभाराम लिफ्ट योजना के विस्तार, मेडिकल कॉलेज, रेलवे विकास, कृषि विज्ञान केंद्र, नर्सिंग कॉलेज व सैनिक एकेडमी आदि को अपनी उपलब्धि बताया। कुंभाराम परियोजना को लेकर पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया को भी घेरा। कहा कि परियोजना के विस्तार का श्रेय चंदेलिया ले रहे हैं। जबकि उन्होंने इस संबंध में एक कागज तक नहीं चलाया। जब उनसे फोन कर पूछा तो उन्होंने कहा कि कागज नहीं चलाया, बल्कि अपने स्तर पर वैसे ही प्रयास किए हैं। बोले, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो ना तो पत्र लिखती है और ना ही फाइल चलाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो