
दुल्हन सी सजी बाबा श्याम की नगरी
सीकर/खाटूश्यामजी. बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला गुरुवार से शुरू होगा। 10 दिवसीय मेला 7 मार्च तक चलेगा, जिसमें देश- दुनिया से श्रद्धालु शीश के दानी को शीश नवाने पहुंचेंगे। भक्त मेहमानों की सुख-सुविधा व सजावट के लिए खाटू नगरी बुधवार रातभर जगी रही। पालिका से लेकर मंदिर कमेटी और आमजन से लेकर प्रशासन तक खाटू नगरी को दुल्हन की तरह सजाने व व्यवस्था बनाने में जुटा रहा। सुंदर हुई श्याम नगरी में बाबा श्याम का भी हर दिन मनमोहक श्रृंगार होगा। खाटूनगरी का आकर्षण बढ़ाने के लिए सिंह द्वार भी जयपुर के शीश महल की तर्ज पर सजाया गया है।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पूरणमल ने बताया कि कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव गुरुवार सुबह 7 बजे रींगस से खाटूधाम की पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा के दौरान वह यह भी निरीक्षण करेंगे की बाबा श्याम के मेले में रींगस से खाटूधाम तक पदमार्ग में भक्तों के लिए कैसी व्यवस्थाएं की गई है। एसपी गगनदीप सिंगला ने बुधवार को भी मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग स्थल पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से मेले में चाक चौबंद व्यवस्था रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्याम के मेले में सेवा का अवसर मिला है। सभी श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार रखते हुए ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएं। एसपी ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र आठ सेक्टर में विभाजित है। जिसमें 12-12 घंटे की दो पारियों में 3 हजार जवान अपनी ड्यूटी देंगे।
शुरू में सर्विस लाइन से दर्शन
दस दिवसीय मेले का प्रवेश मार्ग रींगस रोड पर तोरण द्वार से होगा। भीड़ कम रहने पर चारण मैदान और लखदातार मैदान में बनाई गई सर्विस लाइन को ही काम में लिया जाएगा। भीड़ का दबाव बढते ही पहले लखदातार मैदान में जिगजैग के एक एक कर ब्लॉक को भरेंगे और उसके बाद चारण मैदान के पांच ब्लॉक का उपयोग होगा। सभी जिगजैग भरने पर रींगस खाटू मार्ग और मंढा खाटू मार्ग पर बैरियर से भीड़ को रोका जाएगा।
फाल्गुनी लक्खी मेले में ड्यूटी सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली गई पुलिस के जवानों की बैठक में एएसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल ने एसपी के आने से पहले हाजिरी ली। जिसमें अधिकांश थानों से आए जवान बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर एएसपी अग्रवाल ने कहा कि यह लोग जब बैठक को लेकर ही गंभी नहीं है ऐसे में यह मेले में ड्यूटी भी करेंगे या नहीं।
एक मार्च को श्याम पदयात्रा
पलसाना. कस्बे में श्रीश्याम मित्र मंडल की ओर से पहली बार फागोत्सव होगा। दो मार्च को रात्रि सात बजे से लाल चौक में फतेहपुर से आने वाले लोक कलाकारों की मंडली की ओर से फागोत्सव में सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जायेगी। वहीं एक मार्च को हर वर्ष की भांति श्रीश्याम मित्र मंडल की श्रीश्याम पदयात्रा 171 निशानों के साथ खाटूश्यामजी के लिए रवाना होगी।
Published on:
27 Feb 2020 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
