22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में सात फेरों के बाद ऐसे हुई दुल्हन की मौत, डोली की जगह अर्थी उठी तो रो पड़ा पूरा गांव

यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ थाना इलाके के गांव बुरजा की ढाणी की है।

2 min read
Google source verification
marriage news sikar

अजीतगढ़. दोनों दुल्हन बहनें बाबूल के घर से विदा हो गई। गम बस इस बात का है कि एक बहन डोली में सवार होकर ससुराल गई तो दूसरी की अर्थी उठी है। ऐसा गमगीन माहौल देखकर गांव में कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ थाना इलाके के गांव बुरजा की ढाणी की है।

दो बहनों की थी शादी

-बुरजा की ढाणी निवासी कजोड़ मल बलाई की दो बेटी कौशल्या व सन्तोष की रविवार को शादी थी।
-दोनों बहनों की बारात गांव चिमनपुरा से आई थी।
-रविवार को शादी की तमाम रस्में खुशी-खुशी से सम्पन्न हो गई थी।
-रात को सात फेरों के बाद सन्तोष (19) की तबीयत खराब हो गई।
-दुल्हन संतोष की तबीयत खराब होने पर परिवार में हडक़म्प मच गया।
-उसको तुरंत अजीतगढ़ के निजी अस्पताल में ले जाया गया।
-वहां पर उपचार के दौरान दुल्हन संतोष की मौत हो गई।
-मौत के बाद दुल्हन का शव परिजन बुरजा की ढाणी ले आए।

READ MORE AT

1. VIDEO : राजस्थान मुख्यमंत्री के बारे में विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने पीएम मोदी से कही पूरे प्रदेश में खलखली मचा देने वाली ये बात

2. भाई से मिलने आया और बेहद नेक काम के लिए एक सैकंड में खर्च कर दिए 14 लाख रुपए, ऐसे शख्स को करोड़ों सलाम

3. ...तो अब क्रूड ऑयल व गैस से बदल जाएगी शेखावाटी की तकदीर, सरकार ने उठाया ये कदम

4. #EXCLUSIVE VIDEO : #सीकर में ट्रैक्टर के चारों टायर आसमां की ओर देख हर कोई हुआ अचम्भित, आखिर ये हुआ कैसे?

एक तरफ डोली, दूसरी तरफ अर्थी
दो बहनों की शादी एक साथ होने के कारण सोमवार सुबह गमगीन माहौल में दूसरी बेटी कौशल्या को सुसराल के लिए विदा किया गया। इसी दौरान छोटी बेटी संतोष की अर्थी उठी। बताया जा रहा है कि संतोष पिछले सात माह से बुखार से पीडि़त थी।