
ये है 84 साल पुराना रोड रोलर, चलता नहीं फिर भी कीमत Jaguar XF, BMW 6, audi A6 से भी ज्यादा
सीकर।
British Eraroad roller in Sikar : ये है 84 साल पुराना स्टीम रोड रोलर... अंग्रेजों के जमाने का यह रोलर अब बंद पड़ा है, फिर भी इसकी कीमत जगुआर एक्सएफ, बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी ए-3 जैसी महंगी कारों से भी ज्यादा लगाई जा रही है। ऑनलाइन वेबसाइड री-सेल पर इस रोलर की कीमत 70 लाख रुपए तक लग चुकी है। इस रोलर से राजस्थान के सीकर में डामर की सडक़ें बनाने की शुरूआत हुई थी। यह लकड़ी की भाप से चलता था। इसके बाद डीजल इंजन आने के बाद इसे नकारा घोषित कर दिया।
1935 में इंग्लेंड से मंगवाया था
यह रोड रोलर वर्ष 1935 में इंग्लेंड से सीकर लाया गया था। इतिहासकार महावीर पुरोहित ने बताया कि सीकर में पहले मजदूर ही सडक़ बनाने का कार्य करते थे। तत्कालीन सीनियर अधिकारी कैप्टन देव ने यह रोड रोलर इंग्लेंड से मंगवाया था। जहाज से यह रोलर मुंबई पहुंचा। बाद में सीकर लाया गया। लकड़ी की भाप से चलने वाले इस रोलर से सीकर की स्टेशन रोड व सिल्वर जुबली रोड को बनाया गया। लेकिन बाद में डीजल इंजन के आने पर इसे नकारा घोषित कर बाड़े में खड़ा कर दिया गया। कलपुर्जे निकालकर ले गए लोग परिषद ने रोड रोलर को आमली रोड के बाड़े में खड़ा कर दिया। इस ऐतिहासिक धरोहर की सार संभाल की कोई व्यवस्था नहीं की।
एंटीक पीस के तौर रखा जाएगा
सीकर नगर परिषद के नए भवन में इसे एंटीक पीस के तौर पर रखा जाएगा। यह भवन सीकर के राजा राव राजा कल्याणसिंह के नाम पर बनाया जा रहा है।
Updated on:
01 Jul 2019 04:00 pm
Published on:
01 Jul 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
