15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव में टूटी सड़कें वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब

उपखण्ड क्षेत्र के भुदा का बास के लोग अपने गांव जाने वाली सडक़ को लेकर काफी परेशान है।

2 min read
Google source verification
broken road

मलसीसर. उपखण्ड क्षेत्र के भुदा का बास के लोग अपने गांव जाने वाली सडक़ को लेकर काफी परेशान है। मलसीसर से टमकोर वाया भूदा का बास सबसे व्यस्त सडक़ जगह - जगह से टूटी होने के बावजुद भी इस सडक़ मार्ग की पीडब्लुडी विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। सही समय पर मरम्मत व पेचवर्क नहीं होने के कारण सडक़ के बीच काफी जगह गढ्ढे बन गये है व कई जगह से पूरी सडक़ ही गायब हो गई है। क्षतिग्रस्त सडक़ वाहन चालको के लिए परेशानी का का सबब बन चुकी है। यह सडक़ मार्ग मलसीसर से तारानगर व टमकोर का शॉर्टकट मार्ग होने के कारण दिनभर दुपहिया व चौपहिया वाहनों का ज्यादा आवागमन रहता है।

सडक़ के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके है। फिर भी दो वर्ष से पीडब्लुडी विभाग द्वारा इस सडक़ का पेचवर्क का कार्य नहीं करवाया गया। जिससे सडक़ जगह-जगह से उखड़ गई है व गहरे गढ्ढों का रूप ले चुकी है। रात के अंधेरे में दुपहिया वाहन चालक को गढ्ढे दिखाई नहीं देने के कारण दु़र्घटना के शिकार हो जाते है। ग्रामीणों की ओर से क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत के लिए जिला कलक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मलसीसर से टमकोर वाया भुदा का बास सडक़ के मरम्मत की मांग की है।

इनका कहना है
-मलसीसर से टमकोर वाया भुदा का बास के बीच की सडक़ टुटी हुई होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- सुशील खींचड भूदा का बास
-भूदा का बास से मलसीसर में बाइत पर आने के लिए टूटी सडक़ होने के कारण दुर्घटना होने का भय बना रहता है।
- मोती सिंह महला, मुखा का बास
-भूदा का बास सडक़ के काफी जगह टूटने के कारण वाहन चालक इस रूट पर आने से कतराते है। फिर भी मजबूरन इस रास्ते आना पड़ता है।
- सीताराम दुलपुरा