25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS : कुछ भी कर सकते हैं सीकर के सांड, सुबह-सुबह एक ही झटके में रोक दी ब्रॉडगेज ट्रेन

सीकर जिला मुख्यालय पर सांड ने सीकर-फतेहपुर के बीच चलने वालों ट्रेन की रफ्तार रोक दी।

2 min read
Google source verification
sikar sand train news

आवान परिवर्तन के बाद सीकर-फतेहपर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन चलनी शुरू हो गई। फतेहपर से आने वाली ट्रेन गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे सीकर पहुंचनी थी। सभी फोटो-पंकज पारमुवाल

sikar sand train news

-इस दौरान सीकर रेलवे स्टेशन से सौ मीटर पहले वाले सिग्रल के पास पटरियों पर अचानक दो सांड आ गए। पटरियों के किनारे धमा-चौकड़ी करते सांड पटरियां के बीचोंबीच आकर लडऩे लगे।

sikar sand train news

-जबकि दूसरी ओर से ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। हालांकि रेलवे स्टेशन नजदीक होने के कारण इस दौरान टे्रन की रफ्तार कम थी।

sikar sand train news

-सांड पटरियों के ऊपर ही एक-दूसरे से जोर आजमाइश करने से उनका ट्रेन की चपेट में आने का खतरा था। ट्रेन के चालक ने सौ मीटर दूर से ही देख लिया था कि पटरियों पर सांड आ गए हैं।

sikar sand train news

चालक ने ट्रेन का हॉर्न बजाया, जिसका सांडों पर कोई असर नहीं हुआ और वे पटरियों पर ही लड़ते रहे।

sikar sand train news

ट्रेन चालक को अपनी सीट छोडकऱ दरवाजे पर आना पड़ा और उन्होंने लोगों से सांडों को हटाने का इशारा किया। तब ट्रेन के यात्रियों की जान जोखिम में पड़ती देख लोगों ने सांडों के पत्थर मारकर उन्हें दूर भगाने का प्रयास किया।

sikar sand train news

पत्थर मारे जाने से भी सांड पटरियों से नहीं हटे। ऐसे में ठीक उनके नजदीक आने के बाद ट्रेन को आपातकालीन स्थिति में रोकना पड़ा। ट्रेन यहां पर दो-तीन मिनट तक रुकी रही। सांडों के पटरियों से दूर जाने के बाद ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई।