19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत ट्रक चालक ने यूं मारी रोडवेज बस को टक्कर, खौफनाक मंजर देखने वालों की भी कांप उठी रूह

सीकर डिपो के बस चालक व महिला परिचालक ने बताया कि ट्रक चालक बुरी तरह नशे में था।

2 min read
Google source verification
accident

चला. कस्बे के कोटपूतली-कुचामन स्टेट हाईवे पर स्थित टॉल टैक्स के पास वरदा कॉलेज के सामने शराब के नशे में धुत एक हॉफ बॉडी ट्रक चालक ने सामने से आ रही रोडवेज बस को गलत साइड में टक्कर मार दी। इससे बस में सवार अज्ञात आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हल्की चोटे होने के कारण यात्रियों को अन्य वाहनों में बैठकर रवाना किया गया। रोडवेज बस सीकर से नीमकाथाना की तरफ जा रही थी। सीकर डिपो के बस चालक व महिला परिचालक ने बताया कि ट्रक चालक बुरी तरह नशे में था।

उसके हाथ में घटना के समय भी शराब की बोतल थी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस हाईवे प्रभारी धूडमल महला ने बस व ट्रक को सडक़ से हटवाकर आवागमन को सुचारू करवाया। उल्लेखनीय है कि ट्रक कुबेर ईंट भट्टा मालिक रामेश्वरलाल सिरोही का है जो गुहाला रोड पर स्थित ईंट भट्टे पर चल रहा था मगर ट्रक चालक की लापरवाही से बीच रास्ते मे ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी।

नदी में अवैध बजरी खनन करते जेसीबी जब्त
खंडेला. कोटड़ी लुहारवास नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन करते हुए पुलिस एक जेसीबी को जब्त किया है। इसके बाद खनिज के अधिकारियों को सूचना दी गई। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली की एक जेसीबी कोटड़ी लुहारवास नदी में अवैध रूप से बजरी खनन कर रही है तो हम मौके पर पहूंचे ओर बजरी खनन करते हुए जेसीबी को थाने ले आए।

खनिज विभाग के अधिकारियों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इलाके में आए दिन दर्जनों ट्रकों व ट्रेक्टर ट्रलियों द्वारा बजरी का परिवहन किया जाता है पर खनिज विभाग द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे बजरी माफिया धड़ल्ले से बजरी का खनन करते हैं। इस खनन ने नदी के स्वरूप को ही बिगाड़ दिया।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग